श्रीनगरः उत्तराखंड में महिला संबंधी अपराध लगातार सामने आ रहे हैं. खास बात है कि शांत और खूबसूरती के लिए जाने जाने वाले पहाड़ों से भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला एक पौड़ी के लैंसडाउन क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवती के साथ एक व्यक्ति ने झाड़ फूंक करने के बहाने हवस का शिकार बनाया. युवती ने कोतवाली लैंसडाउन में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, लैंसडाउन की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली लैंसडाउन में 2 जून 2024 शिकायत दर्ज कराई कि वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से गुजर रही है. उसने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या अपने सहयोगी को बताई, जो उसके साथ ही काम करता है. सहयोगी ने झाड़ फूंक कर उसकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या ठीक करने का दावा किया. इसी बात का फायदा उठाते हुए सलमान उर्फ सम्शी पुत्र अफजालु रहमान, निवासी आमपड़ाव, कोटद्वार ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती का स्वास्थ्य फिर भी ठीक नहीं हुआ तो युवती को युवक के गलत नीयत के बारे में पता चला.