उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पत्नी का मर्डर कर खुद को भी चाहता था मारना, जानिए पूरा मामला - WIFE MURDER CASE KOTDWAR

कोटद्वार में 20 फरवरी को पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. आरोपी ने खुद को भी मारने का किया था प्रयास.

Etv Bharat
कोटद्वार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 7:18 PM IST

पौड़ी:पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मनोज रावत है, जिसकी उम्र करीब 40 साल है. मनोज ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी मारने का प्रयास किया था.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 20 फरवरी 2025 को उन्हें सूचना मिली थी कि जल निगम KMVN स्कूल के पास निवासी मनोज रावत ने अपनी पत्नी शशि देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही मनोज को भी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शशि देवी के पिता सतपाल सिंह ने कोटद्वार कोतवाली में अपने दामाद मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

पौड़ी गढ़वाल एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में मामले की गहन छानबीन की गई. जांच में आरोपी के हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इसी आधार पर पुलिस टीम ने 21 फरवरी 2025 को बेस अस्पताल कोटद्वार से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पौड़ी भेज दिया.

बता दें कि पत्नी की हत्या के बाद मनोज ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था, जिससे वो लहूलुहान हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया और डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details