उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी कांग्रेस के 3 नेता 6 साल के लिए निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर लिया एक्शन

Kesar Singh Negi पौड़ी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद नेगी ने चौबट्टाखाल के पूर्व प्रत्याशी केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इन तीनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 6:17 PM IST

देहरादून: जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के अध्यक्ष विनोद सिंह नेगी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने और लगातार पार्टी की आम बैठकों से अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ा एक्शन लिया है. दरअसल उन्होंने चौबट्टाखाल के पूर्व प्रत्याशी केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

पौड़ी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद नेगी ने तीनों नेताओं को किया निष्कासित:बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के अध्यक्ष विनोद नेगी ने तीनों नेताओं के निष्कासन की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और गढ़वाल लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल को पत्र लिखकर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगशाल को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है. ये तीनों नेताओं की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है.

विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा का थामा दामन:उत्तराखंड कांग्रेस अब बिखरती सी नजर आ रही है, क्योंकि आज कांग्रेस के चमोली जिले के बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. दिल्ली में राजेंद्र भंडारी ने पीयूष गोयल, सीएम धामी, अनिल बलूनी और दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. अनिल बलूनी ने राजेंद्र भंडारी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. इसके अलावा कांग्रेस नेता धन सिंह नेगी ने भी कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details