हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज पर छात्रों के साथ मारपीट, अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगा है. पूरे मामले में छात्रों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी दी है. उधर चौकी इंचार्ज द्वारा छात्रों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला 5 नंवबर का है. लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने और सेमेस्टर परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसकी सूचना कॉलेज प्रशासन ने हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दी. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं के साथ मारपीट और अभद्रता की. साथ ही गाली गलौज भी की. छात्रों के चौकी इंचार्ज पर आरोप हैं कि कलर पड़कर घसीटते हुए पुलिस जीप में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया और शांति भंग में उनका चालान किया गया. वहीं कुछ छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया.
पीड़ित छात्रों ने हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज पर मारपीट, अभद्रता और जातिगत गाली गलौज करने के गंभीर आरोप लगाते हुए नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने मामले की जांच लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी है.
वहीं सोमवार को छात्रों ने लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से भी मुलाकात कर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने आक्रोशित छात्र नेताओं को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव