ETV Bharat / state

मुश्किल में फंस सकते हैं बॉबी पंवार, कोर्ट की शर्त का उल्लंघन करने पर नोटिस, पेश होने के आदेश - BOBBY PANWAR COURT NOTICE

साल 2023 में बॉबी पंवार को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी, लेकिन उन पर शर्तों का उल्लंघन का आरोप है.जिस पर नोटिस मिला है.

Uttarakhand Berojgar Sangh president Bobby Panwar
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 10:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मुश्किलें बढ़ सकती है. उन्हें हिंसक आंदोलन करना और लोगों को उकसाने में शामिल होना भारी पड़ सकता है. घंटाघर में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे में बॉबी पंवार और उनके साथियों को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी, लेकिन देहरादून पुलिस की रिपोर्ट पर कोर्ट ने सशर्त जमानत का उल्लंघन करने पर बॉबी पंवार को नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं आगामी 14 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा है.

देहरादून में हुई पत्थरबाजी और लाठीचार्ज: बता दें कि 9 फरवरी 2023 को देहरादून के गांधी पार्क के बाहर और राजपुर रोड पर घंटाघर तक भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. जिसमें एक तरफ लाठीचार्ज हुआ तो दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी देखने को मिली थी. छात्रों ने यह प्रदर्शन बेरोजगार संघ के बैनर तले किया था. ऐसे में पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

कोर्ट ने इन शर्तों पर बॉबी पंवार समेत अन्य लोगों दी थी जमानत: वहीं, 17 फरवरी 2023 को कोर्ट ने बॉबी पंवार समेत अन्य सशर्त जमानत दी थी. सभी 7 आरोपियों को देहरादून के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) लक्ष्मण सिंह की अदालत ने 30-30 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी. अदालत ने जमानत पाने वाले सभी 7 लोगों को निर्देश दिया कि वे किसी भी सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. पुलिस जांच में सहयोग करेंगे और किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे.

बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन में भाग लेने पर लगा है प्रतिबंध: अदालत ने उन्हें ये भी निर्देश दिया था कि वे किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. अदालत की ओर से रखी गई एक और शर्त ये भी है कि आरोपी किसी भी तरह की धमकी देने वाली गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं कोर्ट ने जमानत प्राप्त आरोपियों पर बिना पूर्व अनुमति के किसी भी धरना-प्रदर्शन में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है.

9 नवंबर को युवाओं ने किया था आंदोलन: जमानत की शर्तों के अनुसार, कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सभी आरोपी दर्ज मामले के तहत जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे. किसी भी साक्ष्य या तथ्य को विकृत करने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन 9 नवंबर को डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग को आंदोलन किया गया.

बॉबी पंवार समेत 85 युवक-युवतियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा: इस आंदोलन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 85 युवक-युवतियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में सड़क जाम करने और पुलिस बल से धक्का-मुक्की करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवक-युवतियों ने शनिवार को हाथीबड़कला बैरियर पर जाम लगाया था और मुख्यमंत्री आवास कूच करने का प्रयास किया था.

बॉबी पंवार के खिलाफ कुल 8 मुकदमे पंजीकृत हैं. देहरादून पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने सशर्त जमानत का उल्लंघन करने पर बॉबी पंवार को नोटिस जारी किया है. साथ ही 14 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. - अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मुश्किलें बढ़ सकती है. उन्हें हिंसक आंदोलन करना और लोगों को उकसाने में शामिल होना भारी पड़ सकता है. घंटाघर में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान दर्ज मुकदमे में बॉबी पंवार और उनके साथियों को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी, लेकिन देहरादून पुलिस की रिपोर्ट पर कोर्ट ने सशर्त जमानत का उल्लंघन करने पर बॉबी पंवार को नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं आगामी 14 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा है.

देहरादून में हुई पत्थरबाजी और लाठीचार्ज: बता दें कि 9 फरवरी 2023 को देहरादून के गांधी पार्क के बाहर और राजपुर रोड पर घंटाघर तक भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया था. जिसमें एक तरफ लाठीचार्ज हुआ तो दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी देखने को मिली थी. छात्रों ने यह प्रदर्शन बेरोजगार संघ के बैनर तले किया था. ऐसे में पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

कोर्ट ने इन शर्तों पर बॉबी पंवार समेत अन्य लोगों दी थी जमानत: वहीं, 17 फरवरी 2023 को कोर्ट ने बॉबी पंवार समेत अन्य सशर्त जमानत दी थी. सभी 7 आरोपियों को देहरादून के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) लक्ष्मण सिंह की अदालत ने 30-30 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी. अदालत ने जमानत पाने वाले सभी 7 लोगों को निर्देश दिया कि वे किसी भी सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. पुलिस जांच में सहयोग करेंगे और किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे.

बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन में भाग लेने पर लगा है प्रतिबंध: अदालत ने उन्हें ये भी निर्देश दिया था कि वे किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. अदालत की ओर से रखी गई एक और शर्त ये भी है कि आरोपी किसी भी तरह की धमकी देने वाली गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं कोर्ट ने जमानत प्राप्त आरोपियों पर बिना पूर्व अनुमति के किसी भी धरना-प्रदर्शन में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है.

9 नवंबर को युवाओं ने किया था आंदोलन: जमानत की शर्तों के अनुसार, कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सभी आरोपी दर्ज मामले के तहत जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे. किसी भी साक्ष्य या तथ्य को विकृत करने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन 9 नवंबर को डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग को आंदोलन किया गया.

बॉबी पंवार समेत 85 युवक-युवतियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा: इस आंदोलन में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 85 युवक-युवतियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में सड़क जाम करने और पुलिस बल से धक्का-मुक्की करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवक-युवतियों ने शनिवार को हाथीबड़कला बैरियर पर जाम लगाया था और मुख्यमंत्री आवास कूच करने का प्रयास किया था.

बॉबी पंवार के खिलाफ कुल 8 मुकदमे पंजीकृत हैं. देहरादून पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने सशर्त जमानत का उल्लंघन करने पर बॉबी पंवार को नोटिस जारी किया है. साथ ही 14 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. - अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.