उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पौड़ी और बिजनौर डीएम के बीच हुई बैठक, दोनों राज्यों की सीमा पर कड़ा होगा पहरा - लोकसभा चुनाव 2024

Pauri And Bijnor DM Meeting in Kotdwar आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पौड़ी डीएम आशीष चौहान और बिजनौर डीएम विनय कुमार के बीच अहम बैठक हुई. जिसमें दोनों जिलों के एसएसपी भी शामिल हुए. बैठक में दोनों राज्यों के बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने और सीमाओं के बीच कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया गया. ताकि, चुनाव प्रभावित न हो.

Pauri And Bijnor DM Meeting
पौड़ी और बिजनौर डीएम की बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 6:14 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है तो वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में कोटद्वार में पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर के डीएम विनय कुमार के साथ अधिकारियों की ली. इस दौरान उन्होंने जिले के बॉर्डर एरिया में चुनाव के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए. साथ ही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने दोनों राज्यों के अधिकारियों को संयुक्त निगरानी करने के साफतौर पर निर्देश दिए.

पौड़ी जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि पौड़ी की सीमा उत्तर प्रदेश से भी लगती है. ऐसे में पौड़ी और बिजनौर जिले से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप की जा सके. इसके अलावा उन्होंने दोनों सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए.

डीएम आशीष चौहान ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर बनाए रखें. खासकर सीमाओं पर शराब, ड्रग्स, अवैध पैसे पर नजर बनाए रखें. पुलिस विभाग भी आपसी समन्वय के साथ काम करें.

वहीं, पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि दोनों सीमाओं के पुलिस बल नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाएं. किसी भी अवैध गतिविधि पर नियंत्रण रखें. इस बैठक में पौड़ी की अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, बिजनौर के अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद राज बहादुर समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

370 के प्लान से लोकसभा की जंग जीतेगी बीजेपी, बूथ मैनेजमेंट से पूरा होगा 'मिशन', जानिए रणनीति के KEY POINTS

ABOUT THE AUTHOR

...view details