कोटद्वार: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है तो वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में कोटद्वार में पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर के डीएम विनय कुमार के साथ अधिकारियों की ली. इस दौरान उन्होंने जिले के बॉर्डर एरिया में चुनाव के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए. साथ ही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने दोनों राज्यों के अधिकारियों को संयुक्त निगरानी करने के साफतौर पर निर्देश दिए.
पौड़ी जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि पौड़ी की सीमा उत्तर प्रदेश से भी लगती है. ऐसे में पौड़ी और बिजनौर जिले से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप की जा सके. इसके अलावा उन्होंने दोनों सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए.
डीएम आशीष चौहान ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर बनाए रखें. खासकर सीमाओं पर शराब, ड्रग्स, अवैध पैसे पर नजर बनाए रखें. पुलिस विभाग भी आपसी समन्वय के साथ काम करें.