छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में बेड पर मिली पटवारी की संदिग्ध हालत में 2 दिन पुरानी लाश - Balodabazar crime news - BALODABAZAR CRIME NEWS

बलौदाबाजार में पटवारी की संदिग्ध हालत में घर पर ही लाश मिली है. परिवार के लोग बाहर गए थे. घर पर पटवारी अकेला था.

BALODABAZAR CRIME NEWS
पटवारी की संदिग्ध हालत में लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 2:05 PM IST

बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में पटवारी की संदिग्ध हालत में अपने ही घर में लाश मिली. लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है. घटना की जानकारी के बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची. बिलासपुर से फॉरेंसिक और रायगढ़ से डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है.

पटवारी की संदिग्ध हालत में मिली लाश:मृत पटवारी का नाम लाकेश्वर उर्फ लोकेश मानिकपुरी है. जो ग्राम पंचायत जमगहन हल्का में पदस्थ था. मृतक शादी शुदा था और दो बच्चे भी है. परिवार के लोग बरमकेला घूमने गए थे. शनिवार को आखिरी बार स्टाफ के लोगों ने ही देखा था. उसके बाद कुछ पता नहीं चला. सोमवार को घर से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों में चर्चा होने लगी. भटगांव थाना को सूचना दी गई.

फॉरेंसिक और डॉग स्कॉवायड कर रही जांच:भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गवा मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी होते ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे घर का दरवाजा खोलकर देखा गया तो घर के अंदर बेड पर पटवारी का दो दिन पुराना शव पड़ा हुआ था. नाक और मुंह से खून निकला था. साथ ही जीभ भी बाहर निकली हुई थी. लाश को संदिग्ध हालत में देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

जशपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 2 नाबालिग की मौत, 8 घायल
बेमेतरा में पेड़ के लिए मर्डर, जानिए क्राइम की खौफनाक स्टोरी - murder for tree cutting in Bemetara
बालोद जिले के सार्वजनिक शौचालय में लटका ताला, गंदगी से लोग परेशान - Jhalmala public toilets closed

ABOUT THE AUTHOR

...view details