करौली:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को 6500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने यह रिश्वत परिवादी से विरासत नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी. एसीबी की टीम पटवारी के ठिकानों की तलाशी में जुटी हुई है.
करौली की एसीबी चौकी के प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल है. इसके पास पटवार हल्का सायपुर व गुनेसरा का कार्यभार है. परिवादी ने शिकायत की थी कि कृषि भूमि का विरासत के आधार पर नामान्तरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.
पढ़ें: कृषि कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में रिश्वत लेते जेवीवीएनएल का टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में करौली इकाई ने शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन की पुष्टि के दौरान ही आरोपी पटवारी ने परिवादी से आठ हजार में से 1500 रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए. इस पर एसीबी ने उसके खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई की. आरोपी को ट्रेप के दौरान शेष 6 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है. एसीबी की ओर से आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.