पटना: राजधानी पटना में बढ़ते ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी हाल ही के दिनों में पटना के कंकड़बाग में एक्सीडेंट होने से सात लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इसके बाद से ही यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी:उसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी और आरक्षी उपाधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें आए दिन लगभग 300 ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें ओवर स्पीड और ओवरलोड का चालान काटा जा रहा है. साथ ही कुछ ऑटो जब्त किया जा रहा है.
नशे का सेवन कर वाहन चलाते: दरअसल, यातायात पुलिस द्वारा लगातार ऑटो पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक लगभग 500 ऑटो को पकड़ा गया है. इन लोगों से लगभग लाखों रुपए के चालान की राशि वसूली गई है. बताया जा रहा कि राजधानी पटना में कई नाबालिक ऑटो और ई रिक्शा चालक ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे नशे का सेवन कर वाहन चलाते हैं. इसके कारण अक्सर गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है और लोग दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं.