पटना: राजधानी पटना में इन दोनों यातायात पुलिस जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक्शन मोड में दिख रही है. इसी क्रम में पटना यातायात पुलिस ने वीर चंद पटेल पथ स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी भाजपा नेताओं की गाड़ियों के चालान काटे. बताया जाता है ये गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं. दो-दो तीन-तीन लेने में गाड़ियां खड़ी थीं. इसमें कई विधायक और मंत्रियों की गाड़ियां भी शामिल थीं. इस वजह से जाम की स्थिति बन गयी थी.
क्या है मामलाः मंगलवार शाम को भाजपा कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी. भाजपा के विधायक और MLC पहुंचे थे. उनलोगों ने अपनी गाड़ियां वीरचंद पटेल पथ पर ही पार्क कर दिया. इस कारण जाम जैसी स्थिति बन गई थी. जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे. ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों को हटाने की लगातार कोशिश करते रहे. बहुत मुश्किल से कुछ गाड़ियां वहां से हटीं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण गाड़ियों की तस्वीरें ली गईं, फिर उनका चालान काटा गया.
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat) "हम लोगों को सूचना मिली थी कि भाजपा कार्यालय के पास बहुत सारी गाड़ियां नो पार्किंग में लगी हुई हैं. जाम की स्थिति बनी हुई थी. आमजनों को इससे काफी परेशानी हो रही थी. ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी शिकायत मिली थी. वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है."- अभिनव कुमार, सब इंस्पेक्टर यातायात
पटना ट्रैफिक पुलिस. (ETV Bharat) RJD नेताओं की गाड़ियों का भी कटा था चालान:पिछले महीने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर खड़ी राजद नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा गया था. एक कार्यक्रम के दौरान राजद विधायकों और नेताओं की गाड़ी वीरचंद पटेल पथ पर खड़ी कर देने के कारण जाम की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई थी. इसके बाद सियासत गरमा गयी थी. राजद ने भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर गाड़ी खड़ी करने के आरोप लगाये थे. वीडियो भी जारी किया था. पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाये थे. इसे भी पढ़ेंः पटना ट्रैफिक एसपी ने की हजारों लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा, लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं!