पटनाःइन दिनों सोशल मीडिया किसी तक अपनी बात पहुंचाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाता जा रहा है. बिहार के शिक्षकों ने भी दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियोंमें हुई कटौती को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अभियान शुरू किया. #RestorePoojaVacations से शुरू किया गया अभियान घंटों तक नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा.
शाम 5 बजे से लगातार कई पोस्टः #RestorePoojaVacations का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश के शिक्षकों ने शाम 5:00 बजे से लगातार कई पोस्ट कर इस मामले में सरकार को घेरा. 25000 पोस्ट होने के बाद ट्रेंडिंग लिस्ट में X पर कई घंटों नंबर वन पर रहा. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें पहले की तरह दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियां दी जाए.
छुट्टियां नहीं मिलने पर शिक्षकों में रोषःशिक्षक नेता अमित विक्रम ने कहा कि कहा कि पूर्व में बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा के अवसर पर 12 दिनों की छुट्टी मिलती थी और दीपावली से लेकर छठ पूजा तक भी 8 दिनों की छुट्टी मिलती थी. लेकिन इस साल अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने छुट्टियों में कटौती कर दी.
"शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल की छुट्टियों में भारी कटौती करते हुए अन्य सरकारी कर्मियों के समान ही स्कूलों में छुट्टी का निर्धारण कर दिया. इससे शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों में बहुत आक्रोश है."-अमित विक्रम, शिक्षक नेता