बिहार

bihar

ETV Bharat / state

#RestorePoojaVacations सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बिहार के शिक्षकों का अभियान - Bihar Teacher Campaign

TEACHERS CAMPAIGN ON SOCIAL MEDIA: दुर्गा पूजा की छुट्टियों की मांग को लेकर बिहार के शिक्षकों का अभियान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. शिक्षकों की मांग है कि पहले की तरह ही दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियां बहाल की जाएं. पढ़िये पूरी खबर,

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा शिक्षकों का अभियान
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा शिक्षकों का अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 8:40 PM IST

पटनाःइन दिनों सोशल मीडिया किसी तक अपनी बात पहुंचाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाता जा रहा है. बिहार के शिक्षकों ने भी दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियोंमें हुई कटौती को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अभियान शुरू किया. #RestorePoojaVacations से शुरू किया गया अभियान घंटों तक नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा.

शाम 5 बजे से लगातार कई पोस्टः #RestorePoojaVacations का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश के शिक्षकों ने शाम 5:00 बजे से लगातार कई पोस्ट कर इस मामले में सरकार को घेरा. 25000 पोस्ट होने के बाद ट्रेंडिंग लिस्ट में X पर कई घंटों नंबर वन पर रहा. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें पहले की तरह दुर्गा पूजा और छठ की छुट्टियां दी जाए.

छुट्टियां नहीं मिलने पर शिक्षकों में रोषःशिक्षक नेता अमित विक्रम ने कहा कि कहा कि पूर्व में बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा के अवसर पर 12 दिनों की छुट्टी मिलती थी और दीपावली से लेकर छठ पूजा तक भी 8 दिनों की छुट्टी मिलती थी. लेकिन इस साल अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने छुट्टियों में कटौती कर दी.

"शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूल की छुट्टियों में भारी कटौती करते हुए अन्य सरकारी कर्मियों के समान ही स्कूलों में छुट्टी का निर्धारण कर दिया. इससे शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों में बहुत आक्रोश है."-अमित विक्रम, शिक्षक नेता

'नवरात्र में उपवास रहते हैं कई लोग':अमित विक्रम ने कहा कि अधिकांश शिक्षक नवरात्र के दौरान 9 दिन का उपवास करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें विद्यालय आना पड़े तो सुबह-सुबह मां दुर्गा का पाठ करके विद्यालय समय पर पहुंचना संभव नहीं है. दिनभर उपवास में रहने की स्थिति के कारण विद्यालय में मन लगाकर वो पढ़ा भी नहीं पाएंगे.

"सभी शिक्षकों और अभिभावकों की ओर से सरकार से आग्रह है कि पूर्व की भांति दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियां बहाल की जाएं. अभी सरकार में जो लोग शामिल हैं उन्होंने पिछले दिनों हिंदू पर्व त्योहारों की छुट्टियों में कटौती का विरोध किया था लेकिन सरकार में आने के बाद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं"-अमित विक्रम, शिक्षक नेता

ये भी पढ़ेंःBihar School Holiday : 23 से घट कर 11 हुईं छुट्टियां, रक्षाबंधन पर भी स्कूल खुले.. दशहरा में अब 3 दिन ही मिलेगी छुट्टी

Giriraj Singh: 'दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग दुर्भाग्यपूर्ण..' गिरिराज सिंह समेत BJP नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details