बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मणिपुर से जुड़े 'जहरीले' नशे के तार, पटना में 50 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - NARCOTICS TRADE - NARCOTICS TRADE

SMACK SEIZED IN PATNA: पटना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके गुलजारबाग से ये स्मैक जब्त की. पुलिस के मुताबिक स्मैक तस्करी के तार मणिपुर से जुड़े हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पटना में 50 लाख की स्मैक जब्त
पटना में 50 लाख की स्मैक जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 5:33 PM IST

पटना में 50 लाख की स्मैक जब्त

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे के अवैध कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. नशे के ऐसे ही कारोबार का पटना पुलिस ने खुलासा करते हुए 50 लाख रुपये की स्मैक जब्त की है. पुलिस का कहना है कि मणिपुर से रॉ मटरेयिल लाकर पटना में स्मैक की प्रोसेसिंग की जाती है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारीःइस मामले में पटना ईस्ट के एसपी भारत सोनी ने बताया कि, ''लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर पटना पुलिस की पैनी निगाह नशे के इस बड़े तस्कर पर लगी हुई थी. जैसे ही स्मैक की खेप पहुंचने की पक्की खबर मिली, पुलिस ने छापेमारी की और 50 लाख की स्मैक के साथ आरोपी राहुल को धर दबोचा. आरोपी पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग का रहने वाला है.''

मणिपुर से लाई जाती है स्मैक की खेपः पुलिस के मुताबिक राहुल से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि स्मैक की खेप मणिपुर से पटना लाई जाती थी और फिर राहुल के जरिये छोटे-छोटे स्मैक तस्करों तक पहुंचती थी. ये छोटे-छोटे तस्कर स्मैक की सप्लाई पूरे पटना के बाजारों में करते थे.

पटना में ही होती है प्रोसेसिंगः पुलिस का दावा है कि ट्रेन के जरिये मणिपुर से स्मैक का रॉ मटेरियल लाया जाता था और फिर इसकी प्रोसेसिंग पटना में ही की जाती थी. प्रोसेसिंग के बाद आरोपी राहुल पटना सिटी सहित पटना के कई इलाकों में छोटे-छोटे डीलरों के जरिये स्मैक मुहैया कराया था.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिसः छापेमारी में आलमगंज थाना इलाके के गुलजारबाग से गिरफ्तार आरोपी राहुल को पुलिस फिलहाल इस तस्करी का मास्टरमाइंड मान रही है, लेकिन अब पुलिस इस बात की जांच में भी जुटी है कि स्मैक की तस्करी के पीछे और कौन बड़े अपराधी जुड़े हैं. साथ ही मणिपुर में भी राहुल के संपर्क सूत्रों को खंगाला जा रहा है.

नशे के इंजेक्शन भी हुए थे बरामदःये पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने नशे की इतनी बड़ी खेप जब्त की है. कुछ दिनों पहले ही पटना पुलिस ने छापेमारी कर करीब 45 लाख रुपये के नशे के इंजेक्शन जब्त किए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंःपटना में नशे के कारोबार का खुलासा, 135 पुड़िये स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःअररिया पुलिस ने 30 लाख के स्मैक के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, सरगना की तलाश - Araria Smack Seized

ABOUT THE AUTHOR

...view details