पटना:बिहार में सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवाहन नियमों का पालन नहीं करने से लगातार मौत ही खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के फुलवारी शरीफ से सामने आया है. जहां जिले के शहर के भगत सिंह चौक के पास साइकिल से स्कूल जा रहे दो छात्रों को अनियंत्रितट्रक ने कुचल दिया. जिससे एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.
फुलवारी शरीफ में छात्र को ट्रक ने रौंदा: इस घटना में एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार व बीडीओ के साथ पुलिस मौके पर हंगामा कर रहे लोगों को समझने में जुट गई है. घटना के बाद ट्रक चालाक फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की है.
घटना में मोहित की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालटोली निवासी मोहित अपने दो दोस्त साइकिल से स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान भगत सिंह चौक की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में मोहित की मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र जख्मी हो गया. वहीं स्थानीय लोगों का मांग है कि दिन में ट्रक का परिचालन बंद हो क्योंकि कुछ दिन पहले भी एक और युवक की नया टोला में ही ट्रक से कुचल कर मौत हो गई थी.
"सूचना मिली है कि ट्रक ने छात्र को रौंद दिया था. इस हादसे में छात्र की मौत हो गई है. जबकि एक छात्र घायल है. ड्राइवर मौके से फरार है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- सुशील कुमार, डीएसपी