बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजने में जुटी गोताखोर की टीम - Patna Punpun River

Punpun River: पटना के पुनपुन नदी में स्नान करने गये दो किशोर डूब गये. नदी में पैर फिसल जाने के कारण ये हादसा हुआ है. डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया है. दोनों किशोर को गोताखोर की मदद से ढूंढने में लगी है. देर रात तक दोनों युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था. पढ़ें पूरी खबर..

पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे परिजन
पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे परिजन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 10:51 PM IST

पटना:राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुनपुन नदी में बाढ़ के पानी में स्नान करने आये तीन किशोर में दो डूब गये. जबकि तीसरा किशोर डूबते डूबते बच गया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर घाट की है. हालांकि दोनों डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, तालाश जारी: नदी में डूबे किशोर की पहचान हर्षित कुमार (15 वर्ष) पिता विजय चौधरी और लड्डू(14 वर्ष) पिता अजय साव के रूप में की गई है. दोनों किशोर पुरंदरपुर मीठापुर के निवासी हैं. दोनों किशोर पटना से पुनपुन नदी में बाढ़ के आए हुए पानी में नहाने के लिए जाहिदपुर घाट के पास गए हुए थे. जहां पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से बीच धार में चले गये. तेज धार के बहाव दोनों किशोर बह गये है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, तकरीबन चार घंटे के बाद भी तलाश जारी है.

"तीन युवक जाहिदपुर घाट पर नहा रहे थे. जिसमें दो युवक तेज धार में बह गए. एक युवक रितुराज किसी तरह से बचकर बाहर निकल कर वह घर भाग गया. उसी की सूचना पर लापता बच्चों के परिजन पहुंचे हैं जिसकी तलाश जारी है."-सिटू कुमारी, थानाध्यक्ष

"पुनपुन नदी के तेज धार में दो किशोर बह गए हैं. जिसकी तलाश गोताखोर की मदद से की जा रही है. दोनों की पहचान हो गई है. परिजन थाना पर पहुंच गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई चल रही है."-कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुनपुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details