पटना:राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुनपुन नदी में बाढ़ के पानी में स्नान करने आये तीन किशोर में दो डूब गये. जबकि तीसरा किशोर डूबते डूबते बच गया. घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर घाट की है. हालांकि दोनों डूबे किशोर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोर की मदद से दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, तालाश जारी: नदी में डूबे किशोर की पहचान हर्षित कुमार (15 वर्ष) पिता विजय चौधरी और लड्डू(14 वर्ष) पिता अजय साव के रूप में की गई है. दोनों किशोर पुरंदरपुर मीठापुर के निवासी हैं. दोनों किशोर पटना से पुनपुन नदी में बाढ़ के आए हुए पानी में नहाने के लिए जाहिदपुर घाट के पास गए हुए थे. जहां पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से बीच धार में चले गये. तेज धार के बहाव दोनों किशोर बह गये है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, तकरीबन चार घंटे के बाद भी तलाश जारी है.
"तीन युवक जाहिदपुर घाट पर नहा रहे थे. जिसमें दो युवक तेज धार में बह गए. एक युवक रितुराज किसी तरह से बचकर बाहर निकल कर वह घर भाग गया. उसी की सूचना पर लापता बच्चों के परिजन पहुंचे हैं जिसकी तलाश जारी है."-सिटू कुमारी, थानाध्यक्ष
"पुनपुन नदी के तेज धार में दो किशोर बह गए हैं. जिसकी तलाश गोताखोर की मदद से की जा रही है. दोनों की पहचान हो गई है. परिजन थाना पर पहुंच गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई चल रही है."-कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुनपुन