पटनाःपीएम नरेंद्र मोदी की एक खासियत रही है कि वो अपने चाहनेवालों को कभी भूलते नहीं है. बड़ा हो या छोटा -अपने समर्थकों का पीएम हर हालत में ख्याल रखते हैं, तभी तो छठी कक्षा के छात्र रतन शंकर के नाम पीएम मोदी का खत आया है, जिसमें उन्होंने रतन शंकर को उसकी गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है.
रतन ने पीएम को पेंटिंग गिफ्ट की थीःदरअसल चुनाव प्रचार के दौरान 25 मई को पीएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस सभा में पहुंचे छात्र रतन शंकर ने पीएम को एक पेंटिग गिफ्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी के 2014 से 2024 तक के उल्लेखनीय कार्यों को तस्वीर के जरिये प्रस्तुत किया था. पीएम ने वो पेंटिंग स्वीकार की थी और मंच से कहा भी था कि 'मैं इसे देखकर काफी खुश हूं मैं इसका जवाब आपको भेजूंगा.'
पीएम मोदी ने निभाया वादाः अक्सर देखा जाता है कि अपनी व्यस्तताओं के कारण ऐसे छोटे-छोटे पल लोग याद नहीं रख पाते, लेकिन पीएम मोदी वैसे लोगों में हैं जो छोटी बात भी याद रखते हैं. तभी तो पीएम ने चुनावी सभा में अपने छोटे दोस्त से किया वादा निभाया और पत्र भेजकर छात्र रतन शंकर को धन्यवाद कहा है.
'कार्य करने की नयी ऊर्जा मिलती है': पीएम ने पत्र में लिखा है कि "प्रिय रतन शंकर आपके द्वारा बनाई गई रचनात्मक ड्राइंग वह स्नेहपूर्ण पूर्ण पत्र मिला, किसके लिए आपका आभार. आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है. आप जैसे अनेकों परिवारजनों से मिलने वाले प्रेरक शब्द मुझे भारत माता के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है."
"आपके पत्र को पढ़कर पता चला कि आप कक्षा 6 के विद्यार्थी हैं.इतनी कम उम्र में देश व समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर आपकी समझ व उसे देखने का नजरिया प्रशंसनीय है. अपनी ड्राइंग में आपने विकास, विरासत, परंपरा और भविष्य से जुड़े सरकार के विभिन्न प्रयासों व योजनाओं को जिस प्रकार समाहित किया है उसे देखकर खुशी हुई." पीएम मोदी का रतन शंकर को खत