पटना: बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में नया प्रोजेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जिससे दर्शकों को 3D का खास अनुभव होने वाला है. यह प्रोजेक्शन सिस्टम जर्मनी से मंगाया गया है. ऐसे में अब इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगने वाली है.
3D शो का ले सकते हैं आनंद:10 अप्रैल से दर्शक अब तारामंडल में 3D शो का आनंद ले सकते हैं. इसको लेकर सोमवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था पर विमर्श किया गया तथा कई आवश्यक निर्णय लिए गए.
ये होगी शो की टाइमिंग: बता दें कि तारामंडल के परियोजना निदेशक द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि 10 अप्रैल से पटना तारामंडल शो का नियमित संचालन प्रारंभ हो रहा है. तारामंडल अंतर्गत 3 डी शो सहित एस्ट्रोनोमी एण्ड स्पेस गैलरी के भ्रमण का समय 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 1.00 बजे, 2.20 बजे, 3.20 बजे, 4.20 बजे, 5.20 बजे एवं 6.20 बजे होगा. इसके ऑन-लाईन टिकट के लिए वेबसाइट dstbihar.softelsolutions.in पर जाकर शो का टिकट खरीद सकते हैं.