बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 अप्रैल से तारामंडल में देख सकेंगे 3D शो, जानें टाइमिंग और टिकट खरीदने की प्रकिया - Patna Planetarium - PATNA PLANETARIUM

Patna Planetarium: पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार को तारामंडल में 3D शो के सुचारु एवं नियमित रूप से चलाने के लिए बैठक की गई. जिसमें भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कई आवश्यक निर्णय लिए गए.

Patna Planetarium
10 अप्रैल से तारामंडल में देख सकेंगे 3D शो

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 9:13 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में नया प्रोजेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जिससे दर्शकों को 3D का खास अनुभव होने वाला है. यह प्रोजेक्शन सिस्टम जर्मनी से मंगाया गया है. ऐसे में अब इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगने वाली है.

3D शो का ले सकते हैं आनंद:10 अप्रैल से दर्शक अब तारामंडल में 3D शो का आनंद ले सकते हैं. इसको लेकर सोमवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था पर विमर्श किया गया तथा कई आवश्यक निर्णय लिए गए.

ये होगी शो की टाइमिंग: बता दें कि तारामंडल के परियोजना निदेशक द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि 10 अप्रैल से पटना तारामंडल शो का नियमित संचालन प्रारंभ हो रहा है. तारामंडल अंतर्गत 3 डी शो सहित एस्ट्रोनोमी एण्ड स्पेस गैलरी के भ्रमण का समय 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 1.00 बजे, 2.20 बजे, 3.20 बजे, 4.20 बजे, 5.20 बजे एवं 6.20 बजे होगा. इसके ऑन-लाईन टिकट के लिए वेबसाइट dstbihar.softelsolutions.in पर जाकर शो का टिकट खरीद सकते हैं.

पार्किंग की समुचित व्यवस्था:वहीं, आयुक्त कुमार रवि ने निर्देश दिया कि तारामंडल शो के दौरान ट्रैफिक जाम की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए. वाहन से आने वाले दर्शकों का प्रवेश बुद्ध मार्ग की ओर से तारामंडल में होगा. पैदल आने वाले दर्शक मुख्यतः न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के बगल से तारामंडल में प्रवेश करेंगे. वहीं, दर्शकों का प्रवेश एवं निकास पूर्णतः व्यवस्थित होना चाहिए. प्रवेश और निकासी के द्वार अलग-अलग रहें और उसके लिए सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहे.

"बिना टिकट परिसर में किसी का प्रवेश ना हो इसका निर्देश दिया गया है. गैलरी में सुरक्षा कर्मी और क्यू मैनेजर की व्यवस्था रखने को कहा गया है. इसके अलावा बिजली विभाग की तरफ से निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. साथ ही दर्शकों के लिए गेट पर हेल्प डेस्क की स्थापना करने का भी निर्देश दिया गया है." - कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना

इसे भी पढ़े- आज से आधुनिक रूप में दिखेगा तारामंडल, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details