बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होम ग्राउंड पर पटना पाइरेट्स का जलवा, बंगाल वॉरियर्स को 44-28 से दी मात, अंक तालिका में छठे स्थान पर बनाई जगह - पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स

Pro Kabaddi League: मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के नौवें चरण के पहले मैच में शुक्रवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टीम ने पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स को 44-28 के स्कोर से मात दी है.

पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला
पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:49 AM IST

पटना:प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम का होम ग्राउंड पर जलवा देखने को मिला है. टीम ने बंगाल वॉरियर्स को 44-28 से हराया है. इस जीत के साथ पटना की टीम 2 स्थान की छलांग लगाते हुए अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. पटना की यह 15 मैचों में सातवी जीत है जबकि बंगाल को इतने ही मैचों में सातवीं हार मिली है. कप्तान सचिन और मंजीत ने चमक दिखाते हुए 9 और 10 अंक लिए जबकि डिफेंस में मयूर कदम और कृष्ण ढुल ने हाई-5 लगाए. बंगाल की ओर से नितिन ने सुपर-10 लगाया.

पटना के रेडर का जलवा

होम ग्राउंड पर पाइरेट्स ने ली लीड:पटना ने अपने घर में अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती 4 मिनट में 4-1 की लीड ली थी. जिसका बंगाल के कप्तान मनिंदर भी शिकार हुए. बंगाल ने इसके बाद लगातार दो अंक के साथ वापसी की भी की थी. हालांकि पटना के डिफेंस ने उन्हें फिर लपक लिया और फिर रेड में एक अंक बटोरते हुए 4 अंक की लीड ले ली.

बंगाल वॉरियर्स को 44-28 के स्कोर से हराया

पटना के डिफेंस ने लूटी वाह-वाही: बंगाल के लिए सुपर टैकल ऑन था, शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 8-4 से पटना के नाम था. मयूर कदम ने मनिंदर को लगातार बाहर रखा, उनकी वापसी आलआउट के बाद ही हो सकी लेकिन तब तक पटना ने 13-7 की लीड बना ली थी. पटना का डिफेंस काफी लाजवाब खेल रहा था और इसी कारण बंगाल के रेडर्स अंक नहीं ले पा रहे थे. इसी बीच मनिंदर ने डू ओर डाई रेड पर मयूर का शिकार कर हिसाब बराबर किया और अपना खाता खोला लिया. वहीं पटना ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 18-10 कर दिया.

बंगाल को दी करारी मात

पाइरेट्स के कप्तान का दिखा जलवा:वारियर्स के फेल्ड टैकल बढ़ते जा रहे थे लेकिन मयूर अपने ब्लॉक्स से प्रभावित कर रहे थे. हाफ टाइम तक पटना को 9 अंकों की लीड मिली हुई थी और बंगाल के लिए एक बार फिर सुपर टैकल ऑन था. ब्रेक के बाद नितिन ने मयूर का शिकार कर बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति से निकाल दिया लेकिन संदीप ने एक शिकार के साथ उसे फिर उसी स्थिति में ला दिया. इसी बीच मयूर ने नितिन का शिकार कर अपना हाई-5 पूरा किया. फिर सचिन ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को दूसरी बार आउट कर पटना को 25-11 की लीड दिला दिया.

पटना ने बनाई जोरदार बढ़त:आलइन के बाद मैट पर आए मनिंदर रेड करने गए और अंकित ने उनका शिकार कर लिया. फिर मंजीत ने दो अंक की रेड के साथ पटना को 17 अंक की लीड दिलाई. जल्द ही पटना के डिफेंस ने नौवें शिकार के साथ बंगाल को तीसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. इसी बीच सचिन ने दो शिकार के साथ बंगाल को आलआउट कर 21 की लीड के साथ जीत लगभग पक्की कर कर ली थी.

पटना पाइरेट्स की होम ग्राउंड पर जीत: अंतिम 10 मिनट में मनिंदर से चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन पटना के डिफेंस ने उन्हें फिर बाहर कर इसकी संभावना खत्म कर दी. बदले में सचिन ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर बंगाल को चौथी बार आलआउट की ओर धकेला लेकिन नितिन ने चार अंक की रेड के साथ बंगाल के लिए थोड़ी उम्मीद जगाई. अंतिम मिनट में उसने पटना को आलआउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

पढ़ें:

कबड्डी का वो धुरंधर जो अपने दम पर बदल देता हैं मैच का रुख, मिलिए पटना पाइरेट्स के संदीप से

'पंगा' लेने के लिए तैयार हैं पटना पाइरेट्स, सचिन तंवर ने बताई क्या है रणनीति?

प्रो कबड्डी के लिए तैयारी शुरू, पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम हो रहा तैयार

Last Updated : Jan 27, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details