पटना: पटना की मेयर सीता साहू लगातार सातवीं बार नगर निगम का बजट पेश करेंगी. पटना नगर निगम का आम बजट का आकार घट गया है. आम बजट को लेकर शुक्रवार को पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि 2054.33 करोड़ रुपए का बजट आगामी 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए रखा गया है. पिछले वर्ष निगम का बजट 2432.50 करोड़ रुपए का था.
पटना नगर निगम का बजट घटा: आशीष सिन्हा ने बताया कि केंद्र से प्राप्त होने वाली कई मद में राशि विगत कुछ वर्षों से निगम को प्राप्त नहीं हो रही है. इसके अलावा कुछ मद में पैसे ऐसे होते थे जिन्हें निगम को बुडको को देना पड़ता था.आगामी वित्तीय वर्ष से निगम ने निर्णय लिया है कि सभी 75 वार्डों में प्रत्येक वार्ड पार्षद को विकास निधि के तहत मिलने वाली एक करोड़ रुपए की राशि निगम मद से दी जाएगी. अब इस 1 करोड़ रुपए की राशि से वार्ड पार्षद अपने विवेक से अपने क्षेत्र में विकास से संबंधित हर कार्य कर सकेंगे.
घर नल योजना के तहत 115 करोड़ रुपए:उन्होंने बताया कि इस बार हर घर नल योजना के तहत 115 करोड़ रुपए की राशि का बजट है. जलजमाव स्कीम में 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. इसके अलावा 150 सीएनजी क्लोज टिप्पर मशीन की खरीदारी के लिए 18 करोड़ रुपए, पार्कों में ओपन जिम के लिए दो करोड़ रुपए, पटना नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट क्लासेस और ई लाइब्रेरी के लिए 3.40 करोड़ रुपए, आर्ट कल्चर, ड्रामा स्कूल के डेवलपमेंट के लिए 5 करोड़ रुपए और रचक बैरिया डंपिंग यार्ड के बाउंड्री के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट है.
" पटना नगर निगम का पिछले साल की तुलना में घट गया है. इस बार 2054.33 करोड़ रुपए है. प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम के डीजल वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. इसके अलावा पटना के 12 जगह पर सार्वजनिक वाईफाई के लिए 2.50 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. महापौर के लिए इस बार चुनाव में यह प्रमुख मुद्दा था और इसको देखते हुए वाईफाई के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है."-आशीष कुमार सिन्हा, सशक्त स्थाई कमेटी सदस्य, पटना नगर निगम