पटनाःनिर्दलीय सांसद पप्पू यादवने राहुल गांधी को लेकर दिए गये बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी से डरते हैं इसलिए उनके बारे में अनाप-शनाप बयान देते हैं. पप्पू यादव ने शनिवार को घोषित यूनीफाइड पेंशन स्कीम को अभी तक का सबसे बकवास फैसला बताया है.
'आकाश पर थूकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा': बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के राहुल गांधी पर दिए गये बयान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि कोई काम ही नहीं है इनलोगों के पास. हिंदू-मुस्लिम और बैकवर्ड-फारवर्ड के आधार पर ये लोग चुनाव जीतते हैं. ये लोग हर बात में नेहरू-राहुल गांधी की बात करते हैं.
"हाथी चले बाजार, कुत्ता भूंके हजार, आकाश पर थूक फेंकिएगा तो मुंह पर ही न पड़ेगा. राहुल गांधी को किसकी जरूरत है किसकी जरूरत नहीं है. राहुल गांधी सक्षम हैं अपना इलाज कराने में. उनलोगों को इलाज की जरूरत है जो राहुल गांधी से डरते हैं. राहुल गांधी की सच्चाई का खौफ है जिसके दिल में."- पप्पू यादव, सांसद
'बकवास है यूनिफाइड पेंशन स्कीम':सांसद पप्पू यादव ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को बकवास बताया और कहा कि इसमें पुरानी पेंशन योजना जैसी कोई बात नहीं है, जिसकी मांग कर्मचारी पहले से करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेंशन के जरिए मोदी सरकार ने फिर से एक बार कर्मचारियों को ठगने का काम किया है.