पटना:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देर शाम राम ज्योति जला कर लोगों ने राम दीपावली मनाई. तमाम मंदिरों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम ज्योति जलाई गई. लोगों में दीप प्रज्वलित करके श्री राम की आरती उतारने के लिए लालसा देखने को मिली.
हजारों दीयों से रोशन हुआ पटना महावीर मंदिर: लोग दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. राम के अयोध्या महल में विराजमान होने की खुशी सभी के चेहरे पर दिख रही है. मंदिरों में श्रद्धालु दीप जलाकर श्री राम की धुन में रमे हुए दिख रहे हैं. पटना महावीर मंदिर में हनुमान जी के आगे दीप जला रही महिलाओं ने कहा कि आज बहुत खुशी है.
"हमारे पुरखे नहीं देख पाए वह हमें देखने का सौभाग्य मिला है. प्रभु श्री राम 500 वर्षों तक टेंट में रहने के बाद अब वापस अपने महल में लौट आए हैं. इस बात की वह खुशी मना रही है."-श्रद्धालु
"सुबह से ही मंदिरों में दीए जला रहे हैं. रात में घर पहुंच कर दीये जलाएंगे. प्रभु राम हम सभी के आदर्श हैं."- श्रद्धालु
"लंबे समय से इस दिन की प्रतीक्षा थी. आज बहुत ही शुभ अवसर है. ऐसे में हम सभी राम दीपावली मना रहे हैं और घरों में प्रभु को मिष्ठान का भोग लगा रहे हैं."- श्रद्धालु
महावीर मंदिर में राम दीपावली: आपको बता दें कि महावीर मंदिर में 5100 दीए प्रज्वलित करके राम दीपावली मनाई गई, जिसमें 1100 दीए से जय सियाराम, स्वास्तिक और श्री राम का धनुष बनाया गया. महावीर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी सजाया गया और यह देखने में बहुत ही विहंगम नजारा लगा.