बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 मार्च से शुरू हो रही पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले दिन ही सभी सीटें फुल, वेटिंग की लंबी लिस्ट - Patna Lucknow Vande Bharat

Patna Lucknow Vande Bharat Express: पटना जंक्शन से वाया अयोध्या लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था. जिसके बाद वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन कल 18 मार्च से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा. पटना लखनऊ वंदे भारत की पहले दिन की सभी सीटें बुक हो गई है. यहां जाने कितने समय में पहुंचाएगी अयोध्या.

पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 7:54 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 12 मार्च को वर्चुअल माध्यम से किया. पटना लखनऊ के बीच 18 मार्च से नियमित शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले दिन ही सीट फुल हो गया है. इसके संचालन का बिहार के लोगों को बेसब्री से इंतजार था. बताया जा रहा है कि अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर भक्त काफी उत्साहित हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से 6 घंटे में वो अयोध्या पहुंचकर के रामलला का दर्शन कर सकेंगे.

क्या है टाइमिंग:22345 पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से प्रतिनिधि पटना जंक्शन से सुबह 6:05 बजे खुलेगी 6:40 बजे आरा, 7:21 बजे बक्सर, 8:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:20 बजे वाराणसी ,12:15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन रुकते हुए 14:30 बजे लखनऊ के गोमती नगर पहुंचेगी. वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन और अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के दर्शन के लिए प्रतिदिन लोग जाते है. इसे लेकर के 18 तारीख को चेयर कार में वेटिंग लिस्ट 20 है, तो वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार में वेटिंग संख्या तीन है.

कब कर सकते हैं बुकिंग: 19 तारीख को एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 15 सीट अवेलेबल है, तो वहीं चेयर कार में 100 से ज्यादा सीट खाली है. वंदे भारत ट्रेन का रंग केसरिया और काला है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. बता दें कि बिहार को सबसे पहले पटना रांची वंदे भारत ट्रेन मिली थी पर इसमें महंगा किराया के कारण पहले दिन लगभग 200 से ज्यादा सीट खाली थी.

कितना है किराया: पटना से अयोध्या रामलला की नगरी जाने वाले रेल यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन से चेयर कार के लिए 1090 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के 2060 खर्च करने होंगे. पटना से बनारस के लिए चेयर कार 795 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1455. पटना से लखनऊ के लिए चेयर कार का 1540 रुपए और 2765 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए खर्च करने होंगे.

क्या है सुविधाएं: वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजा है, रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद दरवाजा बीच में नहीं खुलेगा. हर बोगी में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. हर हर बोगी में दो डिस्प्ले लगाया गया है जिस पर रेल यात्री सीट पर बैठे ट्रेन की रफ्तार कितनी है कौन सा अगला रेलवे स्टेशन आने वाला है देख सकेंगे, स्पीकर भी लगाया गया है जिसके माध्यम से वो कोई भी अनाउंसमेंट सुन सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details