पटनाः2014 के एक केस में कैमूर के तत्कालीन एसपी पुष्कर आनंद कोपटना हाई कोर्टसे बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने पुष्कर आनंद के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में लिए गये संज्ञान आदेश को निरस्त कर दिया है. जस्टिस प्रभात कुमार सिंह ने एसपी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद संज्ञान आदेश को निरस्त किया.
तत्कालीन एसडीपीओ ने दर्ज कराया था केसःबता दें कि 2014 में कैमूर के तत्कालीन एसपी पुष्कर आनंद के खिलाफ वहां की तत्कालीन एसडीपीओ ने महिला थाने में कांड संख्या 47/2014 दर्ज करा आरोप लगाया कि जब उनकी पदस्थापना कैमूर में थी, तो एसपी के साथ उनकी नजदीकियां हो गई थीं.
शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार का आरोपः एसडीपीओ ने ये आरोप लगाया था कि नजदीकियां बढ़ने के बाद बात शादी तक पहुंच गयी थी. शादी के लिए जन्मपत्री मिलान के लिए उनसे जन्म तिथि और समय मांगा गय. बाद में बताया गया कि जन्मपत्री का मिलान नहीं हो सका है. ऐसे में शादी संभव नहीं है. इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गये थे. एसडीपीओ का आरोप था कि शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया गया.