बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 14 IPS का ट्रांसफर, 5 IG और 7 DIG भी बदले गए.. पूर्णिया के IG होंगे ​​​​​​शिवदीप लांडे - IPS TRANSFER IN BIHAR - IPS TRANSFER IN BIHAR

FOURTEEN IPS OFFICERS TRANSFERRED: आईएएस अधिकारियों के तबादले के एक दिन बाद बिहार में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिरकारियों का तबादला किया गया है, पढ़िये पूरी खबर,

14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 9:54 PM IST

पटनाः बिहार के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. बुधवार की शाम बिहार सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. इससे एक दिन पहले कई प्रशासनिक अधिकारियोंका भी तबादला किया गया था.

14 आईपीएस अधिकारियों का तबादलाःजिन 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें शालीन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, पटना का महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा राजेश कुमार को मिथिला रेंज, दरभंगा का नया पुलिस आईजी बनाया गया है.

तबादले की पूरी लिस्ट. (ETV Bharat)

पूर्णिया के IG बने ​​​​​​शिवदीप लांडे :वहीं शिवदीप वामन राव लांडे को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके पहले वो तिरहुत रेंज के आईजी थे. पंकज कुमार राज को पुलिस अधीक्षक सहायक निदेशक सह नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा विकास कुमार को बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है.

कॉसेप्ट फोटो. (ETV Bharat)

तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी बने बाबूरामः दीपक बरनवाल को सुरक्षा विशेष शाखा का पुलिस डीआईजी बनाया गया है. वहीं नीलेश कुमार को सारण का डीआईजी बनाया गया है जबकि अभय कुमार लाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बनाया गया है. राशिद जमां को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा विजय प्रसाद सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाए गये हैं और दयाशंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक, आईआरएसएस, पटनाा बनाया गया है. आईपीएस अधिकारियों के तबादले के एक दिन पहले ही भारी प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया था.

ये भी पढ़ेंःनीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, किसी का बढ़ा कद तो किसी का कतरा गया पद - IAS Officers In Bihar

बिहार में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 16 IAS अधिकारी इधर से उधर, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट - IAS Transfer In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details