पटनाः बिहार के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है. बुधवार की शाम बिहार सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. इससे एक दिन पहले कई प्रशासनिक अधिकारियोंका भी तबादला किया गया था.
14 आईपीएस अधिकारियों का तबादलाःजिन 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें शालीन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, पटना का महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा राजेश कुमार को मिथिला रेंज, दरभंगा का नया पुलिस आईजी बनाया गया है.
पूर्णिया के IG बने शिवदीप लांडे :वहीं शिवदीप वामन राव लांडे को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके पहले वो तिरहुत रेंज के आईजी थे. पंकज कुमार राज को पुलिस अधीक्षक सहायक निदेशक सह नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा विकास कुमार को बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है.