पटनाः बिहार के पटना जिले के पुनपुनअंचल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए अंचल कार्यालय के दो लिपिकों को निलंबित कर दिया है. दोनों कर्मचारियों पर अपने काम में लापरवाही बरतने का आरोप था. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी जनता के काम को लेकर लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कई दिनों से मिल रही थी शिकायतःजानकारी के मुताबिक पुनपुन के अंचल कार्यालय में काम नहीं होने की लगातार शिकायतों के बाद बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिकायतों के अनुरूप ही अंचल कार्यालय में कई अनियमितताएं पाईं, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई की.
पुनपुन अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण (ETV BHARAT) "दो अंचल कर्मी एक माह से अधिक समय से कार्यालय से अनुपस्थित हैं. इनमें एक कर्मी प्रधान लिपिक धर्मेन्द्र कुमार हैं तथा दूसरे कर्मी उच्च वर्गीय लिपिक संतोष त्रिपाठी हैं. आज के निरीक्षण में पाए गए तथ्यों के आलोक में दोनों अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है."-चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
'अंचलाधिकारी के खिलाफ भी होगी कार्रवाई': इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, पुनपुन और एक राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्रपत्र- 'क' गठित कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश मसौढ़ी के अनुमंडलाधिकारी को दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि अंचल कार्यालय, पुनपुन की स्थिति खेदजनक है और अंचल अधिकारी, पुनपुन के कार्यों में लापरवाही के कारण आम जनता के मन में काफी आक्रोश देखा गया है.
"राजस्व कर्मचारी अरूण कुमार शर्मा के खिलाफ भी काफी शिकायत प्राप्त हो रही है फिर भी अंचल अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार शर्मा के विरुद्ध प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.साथ ही प्रपत्र-क प्राप्त होने पर अंचल अधिकारी, पुनपुन के विरुद्ध अनुशासनात्मक तथा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी."-चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
'जनता के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं':पुनपुन अंचल कार्यालय के दो कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेकर जिलाधिकारी ने साफ संदेश दे दिया है कि अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियो एवं कर्मियों के खिलाफ विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःशनिवार तक के लिए बंद रहेंगे पटना के 76 स्कूल, बाढ़ के कारण पटना DM का निर्देश - Patna Flood