पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के ऐसे नेता हैं जो अपना जन्मदिन हवाई जहाज में मनाते हैं. हवाई जहाज में केक काटते है और आज उन्हे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा में पैसे की बर्बादी दिख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाने वाले वह कौन होते हैं. सैकड़ों गाड़ी लेकर जो घूम रहे हैं. इसका पैसा कहां से आ रहा है.
'पैसा कहां से आ रहा है':विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों की भलाई के लिए यात्रा करते हैं. वे योजनाओं की समीक्षा के लिए जा रहे हैं और इनको (तेजस्वी यादव) बताना चाहिए कि उनके पास पैसा कहां से आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव संवैधानिक पद पर हैं. बयान देने से पहले उन्हें अपने आप को देखना चाहिए. तेजस्वी यादव किस तरह से पैसा बहा रहे हैं. ना वो सत्ता में हैं, ना वो किसी पद पर हैं. कहां से वो पैसा ला रहे हैं.
"तेजस्वी यादव यात्रा पर हैं और सैकड़ों गाड़ी उनके काफिले में होती है. क्या वो उसका जवाब देंगे. उनके पीछे जो खर्च हो रहा है वो कहां से हो रहा है. राजनीति में वो आए तो अपने पिताजी के बदौलत आए. सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी कभी भी पैसा को लेकर सोचे ही नहीं, उल्टे मुख्यमंत्री के यात्रा पर तंज कस रहे हैं."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री की यात्रा से जनता को फायदा:विजय सिन्हा ने कहा की मुख्यमंत्री जी जो यात्रा करते हैं उससे आम जनता को फायदा होता है. लोगों के बीच जाकर जो वो बात करते हैं उससे सरकार की नीति में स्पष्टता आती है, लेकिन ये सब बात तेजस्वी यादव को क्या पता वो सिर्फ दूसरे के खर्च को फिजूलखर्ची बताते हैं लेकिन जो वो खर्च कर रहे हैं वो वाजिब लगता है. जनता सब जानती है कि ये सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए राजनेता किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे है.