बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरों के अकाउंट से उड़ा रहा था पैसे, पटना पुलिस ने जाली चेक, पासबुक और एटीएम के साथ पकड़ा - patna crime - PATNA CRIME

patna crime: पटना की फ़ुलवारी शरीफ पुलिस ने बैंक में जाली दस्तावेज चेक पासबुक बनाकर आम लोगों के खाता से अवैध निकासी करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 28 चेक, 5 एटीएम कार्ड , 06 पासबुक और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पटना से शातिर गिरफ्तार
पटना से शातिर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 4:50 PM IST

पटना:राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने बैंक में फर्जी दस्तावेज और फर्जी चेक के जरिए लोगों के अकाउंट से रुपये निकालने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. बदमाश जब बैंक में अवैध निकासी के लिए घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पटना से शातिर गिरफ्तार: इस शख्स के पास से पुलिस टीम ने फर्जी पासबुक,जाली चेक,पांच एटीएम, छह पासबुक और एक मोबाइल बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. फुलवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर के द्वारा सूचना मिली कि जाली हस्ताक्षर कर जाली चेक के माध्यम से पैसे की अवैध निकासी करने वाला व्यक्ति बैंक में घूम रहा है.

दूसरों के अकाउंट से करता था अवैध निकासी:वहीं सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए फुलवारी शरीफ थाना द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा बैंक में ऐसे लोगों का रेकी व सीसीटीवी फुटेज के लगातार अवलोकन कर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है. जाली दस्तावेज के माध्यम से पैसे की निकासी करने वाले व्यक्ति की पहचान करते हुए 2 अगस्त को बैंक से जाली दस्तावेज के साथ उसे पकड़ा गया.

फर्जी चेक, पासबुक और एटीएम बरामद:जब्त सामान का विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया है. घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में कांड दर्ज किया गया है, जहां गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास एवं उससे जुड़े गिरोह का पता किया जा रहा है.

गिरोह का पता लगाने में जुटी पुलिस: गिरफ्तार व्यक्ति इकबाल अनवर उम्र करीब 36 वर्ष पिता गुलाम हसनैन बालकुषुनगंज घेरा आलमगंज वार्ड नंबर 16 थाना आलमगंज रहने वाला है. वर्तमान में फुलवारी थाना क्षेत्र के इसोपुर में किराये के मकान में रह रहा था. पटना में लगातार फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ हो रहा है, बावजूद इसके फर्जी तरीके से लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं.

"स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति इकबाल अनवर को गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में फुलवारी थाना क्षेत्र के इसोपुर में वह किराये के मकान में रह रहा था. व्यक्ति के पास से 28 चेक ,5 एटीएम कार्ड, 06 पासबुक और एक मोबाइल बरमाद किया है."-विक्रम सिहाग, एएसपी

ये भी पढ़ें

Patna News: साइबर बदमाशों ने पूर्व सैनिक के खाते से उड़ाए 1 लाख 27 हजार, थाने ने शिकायत लेने से किया इंकार

Danapur Cyber Fraud: खाते से 75 हजार की अवैध निकासी, ऑनलाइन खाना बुक कराने के समय हुई ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details