पटनाःराज्य में लगातार हो रही आपराधिक वारदातोंने बिहार सरकार को परेशानियों में डाल दिया है. इस मुद्दे को लेकर 20 जुलाई को जहां INDI गठबंधन ने पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च निकालने का एलान किया है तो सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
सख्त कार्रवाई के निर्देशःसमीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी आर एस भट्टी से अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी ली और उसके बाद कई निर्देश दिए. उन्होंने किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने विधि-व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथिमकता बताया और कहा कि इसको लेकर किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुस्तैदी से काम करे पुलिस-प्रशासनः मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि "कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें.अपराध नियंत्रण के लिए पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. साथ ही अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे समय से पूरा करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके."
गश्ती पर सीएम ने दिया जोरःसीएम नीतीश कुमार ने गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया. उन्होंने रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए भी सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत बताई.