बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप में फंसा कर पटना में व्यवसायी के अपहरण की कोशिश, महिला ने फोन कर बुलाया और फिर अपराधियों ने चंगुल में फंसाया - HONEY TRAP - HONEY TRAP

BUSINESSMAN IN HONEY TRAP: पटना में हनी ट्रैप में फंसा कर एक कारोबारी के अपहरण की कोशिश की गयी. हालांकि अपराधियों की गाड़ी रास्ते में ही खराब हो गयी और पुलिस भी पहुंच गयी. जिससे बड़ी वारदात होने से बच गयी, पढ़िये पूरी खबर,

हनी ट्रैप में फंसा कर अपहरण की कोशिश
हनी ट्रैप में फंसा कर अपहरण की कोशिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 8:25 PM IST

पटनाःवो जिसे प्रेम का बुलावा समझ रहा था दरअसल वो छलावा था. जी हां, पटना में एक महिला ने एक व्यवसायी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसने मिलने के लिए होटल में बुलाया. व्यवसायी जब अपनी डार्लिंग से मिलने पहुंचा तो उसने उसे दूसरे होटल में बुला लिया जहां पहले से ही उसके लिए जाल बिछा हुआ था. वो तो व्यवसायी की किस्मत कहिए कि न सिर्फ अपराधियों की गाड़ी खराब हो गयी बल्कि उसी समय पुलिस भी पहुंच गयी और व्यवसायी को अपराधियों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया.

महिला ने मिलने के लिए बुलाया बख्तियारपुरः जानकारी के मुताबिक दानापुर के रहनेवाले एक व्यवसायी को 10 अगस्त को एक महिला ने फोन किया और उससे नजदीकियां बढ़ा लीं. इसके पांच दिनों बाद ही यानी 15 अगस्त को महिला ने उसे मिलने के लिए बख्तियारपुर फोरलेन पर एक होटल में बुलाया. व्यवसायी ने वहां पहुंचकर महिला को फोन किया तो महिला ने उसे दूसरे होटल में आने के लिए कहा.

होटल में मौजूद थी अपराधियों की गैंगः जैसे ही व्यवसायी महिला के बताए होटल में पहुंचा, वहां घात लगाए तीन अपराधियों ने व्यवसायी का अपहरण कर लिया. लेकिन भागने के क्रम में अपराधियों की गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और दियारा इलाके में पैदल ही भागने लगे.

कुख्यात दीपक की तलाश में थी STF: इधर अपराधियों की गाड़ी खराब हुई, उधर STF की टीम कई दिनों से फरार चल रहे अपराधी दीपक को उसी इलाके में तलाश कर रही थी. STF की टीम और अथमलगोला पुलिस दीपक के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पीछा करती हुई वहीं पहुंच गयी, जिस रास्ते व्यवसायी को लेकर अपराधी भाग रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दीपक सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और फिर व्यवसायी को मुक्त कराया. पुलिस ने अपराधियों से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद की.

दीपक के खिलाफ कई केस दर्जः बता दें कि कुख्यात दीपक के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक हाल ही में पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके में हुई एक हत्या में भी दीपक का ही हाथ था. उसी हत्या के केस में STF की टीम लगातार दीपक की तलाश में जुटी हुई थी.इसी दौरान STF को दीपक की लोकेशन अजमलगोला थाना क्षेत्र में मिली. जिसके बाद पीछा करती हुई पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंची और एक बड़ी वारदात भी टल गयी.

फिरौती की फिराक में थे अपराधीः व्यवसायी के अपहरण की कोशिश करने वाले दीपक और अन्य दो अपराधियों से इस मामले में पूछताछ की गयी तो पता चला कि व्यवसायी को अगवा कर वे लोग फिरौती की बड़ी रकम वसूलनेवाले थे. पुलिस फिलहाल उस महिला की तलाश में जुटी है जिसने फोन कर दानापुर के व्यवसायी को मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस का दावा है कि महिला की पहचान कर ली गयी है.

"STF और पुलिस कई दिनों से अपराधी दीपक के पीछे पड़ी थी. उसी क्रम में दीपक का लोकेशन अथमल गोला थाना क्षेत्र में मिला. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तब अपहरण के मामले का भी खुलासा हुआ. दो और अपराधी मुकेश और रणधीर को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी अपराधियों के ऊपर हत्या के कई केस दर्ज हैं.वही इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश में टीम लगातार छापेमारी कर रही है."-रौशन कुमार, ग्रामीण एसपी, पटना

ये भी पढ़ेंःखत्म हुआ थार का तेल तो अपहरण की प्लानिंग हुई फेल! जमुई में हनी ट्रैप पर बड़ा खुलासा - Jamui Police
मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड अधिकारी बना हनी ट्रैप का शिकार, ब्रिटिश युवती बनकर लगाया 83 हजार का चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details