पटनाःवो जिसे प्रेम का बुलावा समझ रहा था दरअसल वो छलावा था. जी हां, पटना में एक महिला ने एक व्यवसायी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसने मिलने के लिए होटल में बुलाया. व्यवसायी जब अपनी डार्लिंग से मिलने पहुंचा तो उसने उसे दूसरे होटल में बुला लिया जहां पहले से ही उसके लिए जाल बिछा हुआ था. वो तो व्यवसायी की किस्मत कहिए कि न सिर्फ अपराधियों की गाड़ी खराब हो गयी बल्कि उसी समय पुलिस भी पहुंच गयी और व्यवसायी को अपराधियों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया.
महिला ने मिलने के लिए बुलाया बख्तियारपुरः जानकारी के मुताबिक दानापुर के रहनेवाले एक व्यवसायी को 10 अगस्त को एक महिला ने फोन किया और उससे नजदीकियां बढ़ा लीं. इसके पांच दिनों बाद ही यानी 15 अगस्त को महिला ने उसे मिलने के लिए बख्तियारपुर फोरलेन पर एक होटल में बुलाया. व्यवसायी ने वहां पहुंचकर महिला को फोन किया तो महिला ने उसे दूसरे होटल में आने के लिए कहा.
होटल में मौजूद थी अपराधियों की गैंगः जैसे ही व्यवसायी महिला के बताए होटल में पहुंचा, वहां घात लगाए तीन अपराधियों ने व्यवसायी का अपहरण कर लिया. लेकिन भागने के क्रम में अपराधियों की गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और दियारा इलाके में पैदल ही भागने लगे.
कुख्यात दीपक की तलाश में थी STF: इधर अपराधियों की गाड़ी खराब हुई, उधर STF की टीम कई दिनों से फरार चल रहे अपराधी दीपक को उसी इलाके में तलाश कर रही थी. STF की टीम और अथमलगोला पुलिस दीपक के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पीछा करती हुई वहीं पहुंच गयी, जिस रास्ते व्यवसायी को लेकर अपराधी भाग रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दीपक सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और फिर व्यवसायी को मुक्त कराया. पुलिस ने अपराधियों से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद की.