मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह शेख खुर्शीद अपने परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर हैं. खुर्शीद ने मकान बिकाऊ है का फैलक्स भी घर पर टांग दिया है. इसके अलावा जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. खुर्शीद के अनुसार सजा काट कर जेल से बाहर आए पटना बम ब्लास्ट के दोषी अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी एनआईए ने कई को पकड़ा था. जिसमें दो आरोपी फखरुद्दीन और अहमद हुसैन भी थे. इनमें एक 8 साल दूसरा 10 साल की सजा काटकर घर लौटा है. इनके डर से एनआईए के गवाह शेख खुर्शीद परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर है. शेख खुर्शीद ने मकान पर मकान बिकाऊ है का फ्लेक्स लगा दिया है. साथ ही सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर परिवार सहित जिलाधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
कटरा कोतवाली के छोटा मिर्जापुर मोहल्ले के रहने वाले शेख खुर्शीद का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर होंगे. बच्चों को पहले ही बाहर भेज दिया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जबसे दोनों पटना बम ब्लास्ट के आरोपी जमानत पर छूट कर आए हैं तब से मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों द्वारा आये दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं. बोलते हैं कि पुलिस का मुखबिर है. कई बार पुलिस से शिकायत की गई केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई. इससे पूरा परिवार डरा सहमा है. पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में है.