पटनाः बिहार की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग का दौर जारी है. आरजेडी कई मुद्दों को लेकर लगातार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है तो जेडीयू के नेता भी आरजेडी पर पलटवार कर रहे हैं. तेजस्वी यादवके सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं है.
'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी': तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए बिजेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें चारे घोटाले की उपज बताया. बिजेंद्र यादव ने कहा कि जब तेजस्वी पैदा हुए थे, बिहार पहला राज्य है जहां खजाने से ही पैसे की लूट हो गयी थी. आज तक इतिहास नहीं है दुनिया में कहीं.
"खजाने से ही पैसा गया था चारा घोटाले में और उसी चारा घोटाले के प्रॉडक्ट हैं वो. तो जो जिसको ज्ञान होगा, जो मां-बाप का ज्ञान होता है वही न बच्चे बोलते हैं."-बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार
'अपराधियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई':बिहार में अपराध बढ़ने के विपक्ष के आरोप पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. समाज में राम हैं तो रावण भी है. कृष्ण हैं तो कंस भी है. इसीलिए तो कानून बना है.
"कितना काम हो रहा है, इतना जो काम हो रहा है उसके पिता के शासनकाल में हुआ क्या ? गांव में सड़कें बनी थीं क्या ? बिजली की क्या स्थिति थी ? शिक्षा की क्या स्थिति थी ? रोजगार की क्या स्थिति थी ? आज तो हर क्षेत्र में बाहर के लोग भी इन्वेस्ट करने के लिए आ रहे हैं. ये सब नहीं दिखता है उनको ?"-बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार