बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी', मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का लालू एंड फैमिली पर तीखा हमला - BIJENDRA YADAV - BIJENDRA YADAV

BIJENDRA YADAV ATTACKED TEJASHWI: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पर तीखा हमला किया है. बिजेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव चारा घोटाले की उपज हैं और जैसा ज्ञान माता-पिता के पास रहेगा वही ज्ञान तो बच्चों को भी मिलेगा. पढ़िये पूरी खबर,

बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार
बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 4:32 PM IST

बिजेंद्र यादव का तेजस्वी पर तीखा वार (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग का दौर जारी है. आरजेडी कई मुद्दों को लेकर लगातार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है तो जेडीयू के नेता भी आरजेडी पर पलटवार कर रहे हैं. तेजस्वी यादवके सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं है.

'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी': तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए बिजेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें चारे घोटाले की उपज बताया. बिजेंद्र यादव ने कहा कि जब तेजस्वी पैदा हुए थे, बिहार पहला राज्य है जहां खजाने से ही पैसे की लूट हो गयी थी. आज तक इतिहास नहीं है दुनिया में कहीं.

"खजाने से ही पैसा गया था चारा घोटाले में और उसी चारा घोटाले के प्रॉडक्ट हैं वो. तो जो जिसको ज्ञान होगा, जो मां-बाप का ज्ञान होता है वही न बच्चे बोलते हैं."-बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार

'अपराधियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई':बिहार में अपराध बढ़ने के विपक्ष के आरोप पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. समाज में राम हैं तो रावण भी है. कृष्ण हैं तो कंस भी है. इसीलिए तो कानून बना है.

"कितना काम हो रहा है, इतना जो काम हो रहा है उसके पिता के शासनकाल में हुआ क्या ? गांव में सड़कें बनी थीं क्या ? बिजली की क्या स्थिति थी ? शिक्षा की क्या स्थिति थी ? रोजगार की क्या स्थिति थी ? आज तो हर क्षेत्र में बाहर के लोग भी इन्वेस्ट करने के लिए आ रहे हैं. ये सब नहीं दिखता है उनको ?"-बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार

'NDA में हैं NDA में रहेंगे':बिजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा को बकवास बताया. उन्होंने कहा कि हमलोग NDA में थे और NDA में ही रहेंगे. दो बार कल्याण कर दिए अब नहीं करेंगे वाले तेजस्वी के बयान पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि वो झूठे हैं, उसको कोई ज्ञान नहीं है.

"नीतीश कुमार की कृपा से ही वो दो बार उपमुख्यमंत्री बने. उनके पिताजी भी नीतीश कुमार की कृपा से ही मुख्यमंत्री बने थे, इतिहास इस बात का गवाह है.":बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार

'चुनाव के समय कई लोग आ जाते हैं': बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर की एंट्री पर बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आपको याद होगा कि पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री की एक उम्मीदवार घूम रही थी, क्या हो गया उसका ? चुनाव के समय ऐसे ही कुल लोग कुछ-कुछ करते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंःनीतीश के 'इंडिया गठबंधन' में वापसी को तेजस्वी ने किया खारिज, राज्य में अपराध व्यवस्था पर उठाए सवाल - crime in bihar

'क्या हो मोदी जी, जंगलराज में मजा आ रहा है ना?' RJD ने बढ़ते अपराध को लेकर PM पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details