पटनाः पकड़ो-पकड़ो-पकड़ो, जकड़ो- जकड़ो-जकड़ो, देखो जाना न पाए, जाए तो वापस आने न पाए..राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आनेवाले पूरे सप्ताह में कबड्डी-कबड्डी की दमदार गूंज सुनाई देनेवाली है. प्रदेश की होनहार बेटियां एक-दूसरे के पाले में जाकर अपना दम दिखाएंगी. दरअसल 10 जून से 16 जून तक बिहार विमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है.
6 टीमें लेंगी हिस्साःइस आयोजन में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि ट्रायल के बाद हमलोगों ने 6 टीम बनाई हैं. मगध वारियर्स, पटना पेलिकन, सिवान टाइटंस ,सीतामढ़ी सेंटिलेंस, नालंदा निजांस और सारण स्ट्राइकर्स नाम की टीमें इस दौरान एक-दूसरे को मात देने की कोशश करेंगी. हर टीम को बैलेंस्ड बनाया गया है. हर टीम को एक लेडिज कोच सहित कोच और असिस्टेंट कोच उपलब्ध कराए गये हैं.
"हमारा बच्चों को खासकर लड़कियों को मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है. इस कमजोरी की वजह से वे नेशनल लेवल पर पर खेलने में पिछड़ जाती हैं,इस लीग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव होगा. बिहार की बच्चियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा, नेशनल लेवल पर मैच प्रेशर झेलने की आदत आएगी.इसलिए इसकी शुरुआत की गई है."रवींद्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
रोज 6 मैच खेले जाएंगेः प्रतियोगिता के दौरान हर दिन 6 मैच खेले जाएंगे. हर टीम रोज दो-दो मैच खेलेंगी. फर्स्ट 4 टीमें वो आगे जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग केीतर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है. इसका लाइव टेलीकास्ट भी कराया जाएगा. विनर टीम के लिए लोग 1.5 लाख, रनर अप के लिए 75 हजार और थर्ड टीम को 50 हजार रुपये के इनाम दिए जाएंगे.