बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 11:08 PM IST

ETV Bharat / state

'बापू टावर' बनकर तैयार, CM नीतीश भी देखने पहुंचे, जानिए क्यों है बेहद खास? - Bapu Tower

Nitish Kumar : पटना में महात्मा गांधी से जुड़ी जीवनी को देखने के लिए 'बापू टावर' तैयार हो गया है. सीएम नीतीश ने आखिरी चरण को देखा भी. आइये आपको बताते हैं क्या है खासियत.

बापू सभागार.
बापू सभागार. (ETV Bharat)

पटना :बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बापू टावर बनकर लगभग तैयार है. नीतीश कुमार भी जायजा लिए. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया है कि 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू टावर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आयेंगे, वे ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे.

बापू टावर बनकर तैयार :बापू टावर के लोकार्पण हो जाने पर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी. यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सकें.

नीरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश. (ETV Bharat)

CM नीतीश की है पूरी परिकल्पना : इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है. यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा. सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य को कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर के आसपास के सड़कों का चौड़ीकरण करायें ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी करायें.

2 अक्टूबर 2018 को सीएम ने किया था शिलान्यास :मालूम हो कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक किया गया. 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पटना में संग्रहालय के स्वरूप में 'बापू टावर' के निर्माण की घोषणा की गयी.

पटना का बापू टावर (ETV Bharat)

क्या-क्या है खासियत? : मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गर्दनीबाग में सात एकड़ भूमि में भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को इस भवन का शिलान्यास कराया गया. बापू टावर के दो मुख्य भाग हैं आयताकार एवं शंकुकार. जी प्लस सिक्स आयताकार भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतिक्षालय, म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है. 102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन में लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है.

नीतीश कुमार को जानकारी देते कुमार रवि. (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

सीएम नीतीश कल बापू टावर का करेंगे उद्घाटन, देखने को मिलेंगी चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियां

'एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पटना का बापू टावर', सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण स्थल का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details