बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली के बाद पटना की हवा खराब, डाक बंगला और राजा बाजार में घुटने लगा दम, जानें AQI लेबल

पटना में आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई. राजधानी के डाक बंगला और राजाबाजार में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही.

Air Pollution In Patna
पटना में प्रदूषण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

पटना: दिवाली के बाद आज सुबह से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार जिलों में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था, इसके बाद भी राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की गई. इसका परिणाम यह रहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अब डराने वाला हो गया है. आज पटना के राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 पहुंच गया है, वहीं डाक बंगला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 के पार है.

पीएम10 कण की मात्रा में इजाफा:वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ने का मुख्य कारण वायु में धूलकण की मात्रा मानक से कई गुना बढ़ाना बताया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा हो गया है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुना दिख रही है, जबकि डाकबंगला के आसपास यह तीनगुना तक बढ़ गया है. ठंड की आहट होते ही पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.

बिहार में ठंड के साथ बढ़ रहे प्रदूषण, हृदय मरीज को इससे ज्यादा खतरा, जानें कैसे करें बचाव

जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: वहीं बीते साल दिवाली के बाद राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया था. हालांकि वैसी स्थिति अभी बिहार के किसी भी जिले में नहीं दिख रही है. फिलहाल रात में अभी भी आसामान साफ रहता है, कोहरे का असर रात में भी कम है. यही कारण है कि बीते साल से इस एयर क्वालिटी इंडेक्स में कम उछाल दिख रहा है. वहीं पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.

Patna Turns Into 'Heat Island': पटना बना हीट आईलैंड, शहर के 15 KM में 10 डिग्री तापमान का अंतर

वायु प्रदूषण का स्तर 278:बता दें कि राजधानी पटना में लोग अभी से ही बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान नजर आ रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितना भी दावा कर ले लेकिन राजधानी पटना के रिहायसी इलाकों में आज भी वायु प्रदूषण का स्तर 278 तक पहुंच हुआ है, जो कि सांस की बिमारी वाले मरीज के लिए बेहद खतरनाक है.

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details