जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के मकसद से अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत अस्पताल में दो नए टावर बनाए जाएंगे. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी का कहना है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में दो नए टावर बनाए जाएंगे, जिसमें ब्लड कलेक्शन टावर और ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन टावर शामिल है. इसके लिए अस्पताल में जगह चिन्हित कर दी गई है, जल्द ही इन टावर को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
डॉक्टर भाटी का कहना है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक राहत मिल सके और सहज तरीके से इलाज मिल सके, इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इन दोनों टावर के बनने के बाद मरीजों को एक ही स्थान पर जंच की सुविधा और दवा उपलब्ध हो सकेगी.