रुद्रप्रयाग:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की एक्सरे की मशीन विगत 10 दिनों से खराब होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में मरीजों को 17 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है. जो कि गरीब जनता को भारी पड़ रहा है और समय के साथ धन भी अधिक लग रहा है. जबकि अधिकारी शीघ्र ही एक्सरे मशीन ठीक कराने की बात कर रहे हैं.
सीएचसी अगस्त्यमुनि में अभी हाल ही में नई एक्सरे मशीन लगी है, मगर यह अक्सर खराब होती रहती है. नई मशीन के इतनी जल्दी खराब होने से मशीन की क्वालिटी पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं, लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. इस बार भी विगत दस दिनों से एक्सरे मशीन खराब पड़ी हैं. बुद्धवार सुबह नगर के निवर्तमान व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट पैर का एक्सरे कराने अस्पताल पहुंचे तो मशीन खराब होने की बात सामने आई.अस्पताल प्रशासन के जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने जब इस बारे में सीएमओ रुद्रप्रयाग को टेलीफोन से समस्या बताई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए इसे अगस्त्यमुनि हॉस्पिटल के इंचार्ज की जिम्मेदारी बताया.
सवाल ये है कि जिम्मेदार पद पर बैठे हुए अधिकारी ही अपने ही विभाग की समस्या पर अपना पल्ला झाड़ दे तो फिर कैसे लोग आपातकालीन परिस्थितियों में उनसे गुहार लगाएंगे. यह स्थिति तब है जब यात्रा सीजन चल रहा है और पूरे रुद्रप्रयाग जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एलर्ट मोड पर रखा गया है. लेकिन ये विडंबना है कि यात्रा मार्ग के सबसे अहम नगर अगस्त्यमुनि में एक्सरे मशीन आए दिन खराब हो रही है.बता दें कि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में पिछले कुछ समय से सुविधाओं का इजाफा हुआ है. नए डॉक्टरों की तैनाती के साथ अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहां शुरू हो गई है.