जशपुर :प्रदेशके मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस फैसले से पत्थलगांव के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी. इससे न केवल शहर की आधारभूत संरचनाओं में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र वासियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा. इस फैसले के बाद सीएम साय ने स्थानीय प्रशासन और जनता को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए मिलकर कार्य करने की सलाह दी है.
आपत्ति और सुझाव के लिए मांगे गए दस्तावेज : विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 के तहत अधिसूचना जारी की है. इसके तहत क्रमांक एफ 1-110/2024/18 में पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा है. अधिसूचना के अनुसार पत्थलगांव नगर पंचायत की वर्तमान सीमाएं ही प्रस्तावित नगर पालिका की सीमाएं होंगी. इसके अलावा अधिसूचना जारी होने की तिथि से 21 दिनों के भीतर स्थानीय निवासी, प्राधिकारी या अन्य संबंधित पक्ष अपने आपत्ति या सुझाव कलेक्टर-जशपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं.