कोरबा:लाखों रुपए के लेनदेन के विवाद के बाद एक पास्टर ने जहर खाकर जान दे दी. जहर खाने से पहले पास्टर ने तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में दो लोगों को लाखों रुपये देने और एक वकील का नाम है. जिस पर धमकाने का आरोप लगाया गया है.
11 लाख रुपए के लेनदेन की बात आ रही सामने:कुसमुंडा थाना क्षेत्र के बाता गांव निवासी पास्टर रमाशंकर पाटले ने 8 मई को जहर खा लिया था. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया.
पुलिस ने बरामद किया 3 पन्नों का सुसाइड नोट:पास्टर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. इसी वजह थी कि उन्होंने किसी व्यक्ति को 11 लाख रुपया दिया था. इस काम के लिए पास्टर ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को दिलवाए थे. जो पैसे वापस नहीं कर रहा था. जिससे पैसा देना वाला पास्टर रमाशंकर पाटले पर पैसे वापसी का दबाव बना रहा था.
वकील सहित तीन लोगों पर परिजनों ने लगाया आरोप: मृतक के भाई शुभम कुमार ने बताया कि पैसे वापस नहीं मिलने पर परेशान होकर बड़े भाई रमाशंकर ने आत्महत्या कर ली है. मृत्यु से पहले उन्होंने 3 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है. एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी की है.