छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुसाइड नोट लिखकर पास्टर ने दी जान, 3 पर टॉर्चर का आरोप - Suicide note - SUICIDE NOTE

Suicide In Korba कोरबा में एक पास्टर ने खुदकुशी कर ली. पास्टर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने तीन लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस इस सुसाइड नोट में लिखे व्यक्तियों के नामों और उनपर लगे आरोपों की जांच कर रही है.

Suicide In Korba
कोरबा में खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 7:17 AM IST

Updated : May 11, 2024, 8:46 AM IST

कोरबा में पास्टर ने की खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा:लाखों रुपए के लेनदेन के विवाद के बाद एक पास्टर ने जहर खाकर जान दे दी. जहर खाने से पहले पास्टर ने तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में दो लोगों को लाखों रुपये देने और एक वकील का नाम है. जिस पर धमकाने का आरोप लगाया गया है.

11 लाख रुपए के लेनदेन की बात आ रही सामने:कुसमुंडा थाना क्षेत्र के बाता गांव निवासी पास्टर रमाशंकर पाटले ने 8 मई को जहर खा लिया था. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया.

पुलिस ने बरामद किया 3 पन्नों का सुसाइड नोट:पास्टर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे. इसी वजह थी कि उन्होंने किसी व्यक्ति को 11 लाख रुपया दिया था. इस काम के लिए पास्टर ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को दिलवाए थे. जो पैसे वापस नहीं कर रहा था. जिससे पैसा देना वाला पास्टर रमाशंकर पाटले पर पैसे वापसी का दबाव बना रहा था.

वकील सहित तीन लोगों पर परिजनों ने लगाया आरोप: मृतक के भाई शुभम कुमार ने बताया कि पैसे वापस नहीं मिलने पर परेशान होकर बड़े भाई रमाशंकर ने आत्महत्या कर ली है. मृत्यु से पहले उन्होंने 3 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है. एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी की है.

बड़े भाई पास्टर रमाशंकर पाटले ने शरद एस मसीह को 6 लाख रुपये और बांकीमोंगरा के रंजीत रात्रे को भी रुपये दे रखा था. लेकिन दोनों ही रुपये वापस नहीं दे रहे थे. उन्हें धमकाया जा रहा था. जिससे कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान और तनाव में रहते थे. हम चाहते हैं कि सुसाइड नोट के आधार पर वकील राजू कुमार श्रीवास सहित दोनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.- शुभम कुमार, मृतक का भाई

पास्टर रमाशंकर पाटले की जहर सेवन के बाद मौत हुई है. मामला आत्महत्या का है. परिजनों ने तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में 3 पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. -दाऊद कुजूर, प्रभारी, पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

सुसाइड नोट के साथ रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई :परिजनों ने पुलिस को सुसाइड नोट के साथ वाइस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है. पुलिस सुसाइड नोट और वाइस रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कर रही है.

मुंगेली में ममता का कत्ल, मां ने तीन साल की बच्ची को जंगल में छोड़ा, चार दिन बाद मिली बच्ची की लाश - Khudia forest of Mungeli
गौरेला पेंड्रा मरवाही में गुरुजी ने किया गंदा काम, छात्रा को बनाया शिकार. आरोपी फरार - Teacher raped student
महादेव सट्टा ऐप में अर्जुन यादव पर कसा शिकंजा, 14 मई तक भेजे गए EOW की रिमांड पर - Mahadev Satta app




Last Updated : May 11, 2024, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details