राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा सहित 12 जिलों में मोबाइल वैन से बनेंगे पासपोर्ट, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शुरुआत - PASSPORT VIA MOBILE VAN

कोटा सहित 12 जिलों के लोगों को अब पासपोर्ट मोबाइल वैन के माध्यम से मिल सकेंगे. उन्हें अब क्षेत्रीय कार्यालय नहीं जाना होगा.

Passport via Mobile Van launched
मोबाइल वैन से बनेंगे पासपोर्ट (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 4:52 PM IST

कोटा: हाड़ौती के चारों जिलों समेत प्रदेश के 12 जिलों के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय कोटा नहीं आना पड़ेगा. इन सब लोगों के लिए मोबाइल पासपोर्ट वैन की सुविधा शुरू की गई है. जिसका गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकार्पण किया. कोटा में श्रीनाथपुरम स्थित लायंस एंड मेयो स्कूल में कैंप लगाकर स्कूली बच्चों के पासपोर्ट बनाए गए.

बिरला ने लॉन्च की पासपोर्ट के लिए मोबाइल वैन (ETV Bharat Kota)

ओम बिरला ने कहा कि मोबाइल पासपोर्ट सेवा के माध्यम से स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पासपोर्ट बनाएं जाएंगे. यह सेवा घर के दरवाजे के बाहर मिल जाएगी. पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब घर के दरवाजे के बाहर भी पासपोर्ट बनवाए जा सकेंगे. पासपोर्ट सेवाओं को त्वरित और जल्द बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मोबाइल वैन सेवा को शुरू किया गया है. अब पासपोर्ट के लिए जयपुर या कोटा जाने की आवश्यकता नहीं है. उनके जिले या कस्बे में भी यह सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ें:पासपोर्ट आवेदन करते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है परेशानी! - AADHAAR AND BIRTH CERTIFICATE

दूसरी तरफ करीब सवा साल पहले सितंबर 2023 में कोटा क्षेत्रीय कार्यालय से ही पासपोर्ट की सेवाएं मिलने लगी थी. अभी तक इस कार्यालय के जरिए एक लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी किए गए हैं. वहीं स्पीकर बिरला ने पासपोर्ट बनवाने आई स्कूली बालिका से संवाद किया. उन्होंने बालिका से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल और सीबीएसई सहोदरा कॉम्प्लेक्स के चेयरपर्सन इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड़ भी मौजूद रहे.

पढ़ें:हज यात्रियों की राह आसान बना रहा अलवर का पासपोर्ट ऑफिस, पहले जाना पड़ता था जयपुर - PASSPORT SERVICE CENTER IN ALWAR

फुटबॉल, बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट का भी किया लोकार्पण:स्पीकर बिरला और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने गुरुवार को ही मल्टीपरपज स्कूल में फुटबॉल ग्राउंड, बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया. कोटा विकास प्राधिकरण ने 85 लाख की लागत से फुटबॉल मैदान व 40 लाख की लागत से बॉलीवाल व बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया है. शहर के मध्य में खेल सुविधाएं विकसित होने से स्कूली बच्चों के साथ आमजन को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details