दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से नोएडा तक यूपी के इन 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट - Passport Mobile Van Service

Passport Mobile Van Service: गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफ‍िस में यूपी के 13 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं. अब इन सभी जिलों के लोगों की सुव‍िधा के लिए पासपोर्ट मोबाइल वैन उनके घर पहुंचेगी. इस सुविधा का ट्रायल पहले गाजियाबाद में किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 3:35 PM IST

नई दिल्ली:अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, आगरा समेत आसपास के जिलों में निवास करते हैं तो अब आपके जिले में पासपोर्ट मोबाइल वैन पहुंचेगी. गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है. भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों में से एक लक्ष्य नागरिकों को राज्य आधारित सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाना है. जिसके तहत पासपोर्ट मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है. मोबाइल पासपोर्ट बैंक के माध्यम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकेगा.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा फिलहाल पासपोर्ट मोबाइल वैन को कुछ दिन तक कार्यालय परिसर में ही ट्रायल के तौर पर संचालित किया जाएगा. ट्रायल सफल होने के पश्चात पासपोर्ट मोबाइल वैन को विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. जिससे नागरिकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध हो सकेंगी. जिन जिलों से अधिक संख्या में आवेदन आ रहे हैं. ऐसे जिलों में मोबाइल पासपोर्ट वन को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जाएगा.

यूपी के इन 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट (ETV BHARAT)

"पासपोर्ट मोबाइल वैन का शुभारम्भ किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं और अधिक सुलभ रूप से प्रदान करना और सेवाओं को प्रदान करने का दायरा बढ़ाना है. फिलहाल कुछ दिनों तक गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट मोबाइल बैंक का ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल संपन्न होने के बाद वैन को विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. वैन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की एक टीम मौजूद रहेगी. टीम में वेरीफाइंग ऑफिसर और टीसीएस का स्टाफ शामिल रहेगा." अनुज स्वरूप, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, गाजियाबाद.

यह भी पढ़ें-2739 कैमरों से ग्रेटर नोएडा की होगी निगरानी, आपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम

गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में उत्तर प्रदेश के कुल 13 जिलों के लोग आवेदन करते हैं. सहारनपुर, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़ और आगरा के लोगों का पासपोर्ट गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से बनता है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में से कैराना लोकसभा सीट में पीओ पीएसके नहीं खुला है. ट्रायल के पश्चात पासपोर्ट मोबाइल वैन को कैराना लोकसभा क्षेत्र में भेजा जाएगा. इसके बाद आवश्यकता अनुसार विभिन्न जिलों में पासपोर्ट मोबाइल वैन को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में भारत गौरव ट्रेन को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, भारत से नेपाल तक इन धार्मिक स्थलों की सैर करेंगे यात्री

Last Updated : Sep 21, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details