दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन में अब फ्री में मिलेगी 500mL पानी, रेलवे ने बदला नियम - Free water in Vande Bharat Express - FREE WATER IN VANDE BHARAT EXPRESS

Free water in Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को सफर शुरू करने के साथ ही 1 लीटर पानी की बोतल मिलती थी, लेकिन अब रेलवे ने अपने नियम में बदलाव किया है. अब वंदे भारत ट्रेनों से सफर के दौरान आपको सिर्फ 500 मिली लीटर की बोतल मिलेगी. के यात्रियों के लिए मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है. यह सुविधा सिर्फ एक बार में आधा लीटर पानी की बोतल के रूप में यात्रियों को मिलेगी. इसके एवज में यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 7:45 AM IST

नई दिल्ली: यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेनों में आधा लीटर पैक पीने के पानी की बोतल यात्रियों को दी जाएगी. इसके एवज में यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यात्रियों की सहूलियत और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. अब यात्रियों को एक लीटर पानी की बजाय. आधा लीटर रेल नीर का पैकेज ड्रिंकिंग वाटर दिया जाएगा. यात्रियों की डिमांड पर आधा लीटर पानी की एक और बोतल भी मुफ्त में दी जाएगी.

पानी की नहीं होगी बर्बादी:वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतल दी जाती थी. ज्यादातर यात्री पूरा पानी नहीं पीते थे. पानी बर्बाद जाता था. पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए लिए रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अब वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को पहले आधा लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. यदि यात्री को जरूरत है और वह डिमांड करता है तो एक और आधार लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. इसका कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इससे पेयजल की बर्बादी रुकेगी.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल से जेल में नहीं मिलने देने पर संजय सिंह हुए नाराज, कहा- PMO और LG को लिखेंगे पत्र

देश में कुल 51 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं: दिल्ली से वाराणसी, अयोध्या, देहरादून, कटरा समेत अन्य स्थानों के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. देश में कुल 51 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. जिनमें नियमित बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. सफर के दौरान यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में खाना, पानी, नाश्ता व अखबार भी समय पर दिया जाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. यह भारत की पहली स्वदेशी निर्मित ट्रेन है. 14 फरवरी 2019 को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को लांच किया गया था. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. तेज रफ्तार से टलने के कारण यात्री समय से गंतव्य पर पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़ें-नॉर्थ ईस्‍ट सीट पर नया नहीं 'बाहरी बनाम लोकल' का मुद्दा, मनोज त‍िवारी से लेकर जेपी, टाइटलर ने खूब झेला व‍िरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details