दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस, बेहतर होगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी - Delhi Meerut RRTS Corridor - DELHI MEERUT RRTS CORRIDOR

गाजियाबाद के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस मिलेगी. एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए ये बस सेवाएं उपलब्ध कराई है.

गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस
गाजियाबाद के RRTS स्टेशनों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर गाजियाबाद के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध कराई है. इसके लिए आरआरटीएस स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वारों के पास ही इन इलैक्ट्रिक बसों के लिए बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं.

आरआरटीएस स्टेशनों के पास निर्धारित स्टॉप पर ये बस सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसकी मदद से यात्री बसों और नमो भारत ट्रेनों के बीच आसानी से आवागमन कर सकेंगे. अभी ये सुविधा गाज़ियाबाद के 7 अलग-अलग मार्गों के लिए उपलब्ध होंगी, जिसके लिए इन रूट्स पर लगभग 50 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है. फिलहाल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनो को इन इलैक्ट्रिक बस के रूटों के साथ एकीकृत किया गया है.

इसके साथ ही मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों को भी इन सिटी बसों से जोड़ने के लिए बातचीत प्रगति पर है. मंडोला, लोनी, दादरी और मसूरी आदि क्षेत्रों के निवासी अपने निकटतम आरआरटीएस स्टेशन तक पहुँचकर दिल्ली और मेरठ जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों तक अधिक सुविधाजनक तरीके से पहुँच सकते हैं. इसके अतिरिक्त, एनसीआरटीसी ने यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में अपने निरंतर प्रयासों के अनुरूप साहिबाबाद और गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशनों पर ऑटो-रिक्शा, 2-व्हीलर बाइक टैक्सी के साथ-साथ 4-व्हीलर कैब आदि कैब सेवाएँ प्रदान करने के लिए रैपिडो के साथ करार किया है.

साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशनों के आसपास 17 बस मार्गों की पहचान भी की गयी है. जिसका संचालन राज्य प्राधिकरण या निजी बस ऑपरेटरों द्वारा किया जा सकता है. इन मार्गों को यूपी-राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा भी अधिसूचित किया गया है. एक बार संचालित होने के बाद, ये बस मार्ग गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को और आसान बना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details