कोटा :कोटा से बिहार की तरफ यात्रा करने वाले स्टूडेंट और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन में कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट काफी संख्या में सफर करते हैं, लेकिन अब राखी पर अपने घर जाने वाले स्टूडेंट्स को इस ट्रेन से वापसी में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि कोटा से दानापुर के बीच चलने वाली 09817 और वापसी में दानापुर से कोटा के बीच चलने वाली 09818 को रेलवे ने 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच इस ट्रेन के तीन फेरे रद्द कर दिए हैं.
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए कटनी मुडवारा-बीना रेल खंड पर प्री नान इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है. इसी के चलते दोनों तरफ से 3-3 ट्रिप अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसमें कोटा दानापुर 24 अगस्त,1 व 8 सितंबर को कोटा से निरस्त रहेगी. वापसी में दानापुर कोटा स्पेशल 25 अगस्त, 2 व 9 सितम्बर को अपने शुरुआती स्टेशन दानापुर से निरस्त रहेगी.