राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कई यात्रियों के बैग चोरी, मचा हंगामा, 2 घंटे आउटर पर खड़ी रही अरावली एक्सप्रेस - PASSENGERS BAGS STOLEN IN TRAIN

श्रीगंगानगर से बांद्रा के बीच चलने वाली अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस में कई यात्रियों के बैग चोरी हो गए. यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा मचा दिया.

Passengers Bags Stolen In Train
यात्रियों के बैग चोरी के बाद ट्रेन में हंगामा (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

सीकर:श्रीगंगानगर से बांद्रा के बीच चलने वाली अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस में गुरुवार को करीब आधा दर्जन यात्रियों के बैग चोरी हो गए. इससे नाराज यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर हंगामा किया और इस वजह से ट्रेन रींगस आउटर पर दो घंटे तक खड़ी रही. मौके पर पहुंची जीआरपी ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

नीमकाथाना जीआरपी के एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाएगा. अभी फिलहाल एक यात्री ने चोरी की अधिकृत सूचना दी है, लेकिन कुछ यात्रियों ने आगे के स्टेशनों पर भी रिपोर्ट की है. बैगों से क्या-क्या चोरी हुआ है. इस बारे में भी रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें: जयपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली बयाना के डांग इलाके से बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

श्रीगंगानगर से चलने के बाद यह ट्रेन सुबह के समय सीकर पहुंचती है. सर्दी का समय होने के कारण सभी यात्री सोए हुए थे. ट्रेन सुबह सात बजे सीकर पहुंची. यहां यात्रियों की नींद खुली तो बैग चोरी का पता चला. इस दौरान ट्रेन सीकर से रवाना हो गई तो यात्रियों ने अगले स्टेशन रींगस से पहले ही चेन खींच ली और ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई. करीब 2 घंटे यात्रियों ने खूब हंगामा किया और आखिरकार जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों की ओर से चोरी को खोलने, सामान वापस दिलवाने और चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद ही ट्रेन रवाना हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details