कवर्धा: कबीरधाम के लोहारा थाना इलाके के ब्राह्मणटोला गांव के पास मेटाडोर गाड़ी की टक्कर माजदा ट्रक से हो गई. मेटाडोर में एक ही परिवार के 40 लोग सवार थे. सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. हादसे में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आ रही थी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
सवारी गाड़ी की टक्कर: मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुला लिया. सभी घायलों को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के शिकार हुए लोग दैहानडीह गांव के रहने वाले हैं और पटेल समाज से आते हैं.