बरेली :जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री की जान जोखिम में पड़ गई. हालांकि मौके पर मौजूद जीआरपी के हेड कांस्टेबल की सतर्कता के चलते यात्री की जान बच गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली से अयोध्या जा रही एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
अयोध्या कैंट एक्सप्रेस गुरुवार को बरेली जंक्शन पर पहुंची. ठहराव के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो एक यात्री अपना सामान लेकर उतरने लगा. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. वह ट्रेन की चपेट में आने वाला ही था कि तभी वहां मौजूद जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने दौड़कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री को खींच लिया. मौजूद अन्य लोगों ने भी साथ दिया, जिसके चलते यात्री की जान बच गई. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.