उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, चलती ट्रेन से उतरते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, GRP के हेड कांस्टेबल ने बचाई जान - BAREILLY NEWS

बरेली जंक्शन पर यात्री का पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

बरेली जंक्शन पर हादसा.
बरेली जंक्शन पर हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 11:56 AM IST

बरेली :जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री की जान जोखिम में पड़ गई. हालांकि मौके पर मौजूद जीआरपी के हेड कांस्टेबल की सतर्कता के चलते यात्री की जान बच गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली से अयोध्या जा रही एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

अयोध्या कैंट एक्सप्रेस गुरुवार को बरेली जंक्शन पर पहुंची. ठहराव के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो एक यात्री अपना सामान लेकर उतरने लगा. चलती ट्रेन से उतरने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. वह ट्रेन की चपेट में आने वाला ही था कि तभी वहां मौजूद जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने दौड़कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री को खींच लिया. मौजूद अन्य लोगों ने भी साथ दिया, जिसके चलते यात्री की जान बच गई. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

बरेली जंक्शन पर हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या कैंट एक्सप्रेस जब रवाना हो रही थी तो जंक्शन पर चलती ट्रेन से एक यात्री उतरने लगा. तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गया. वह ट्रेन की चपेट में आने वाला था कि तभी कुछ दूरी पर मौजूद हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने उसको पकड़ कर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. प्रभारी निरीक्षक ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह चलती ट्रेन में न तो चढ़ें और न ही उतरने का प्रयास करें. क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने दो दोस्तों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details