दुमकाः जिला में शिकारीपाड़ा प्रखंड के पर्वतपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. गांव में सड़क नहीं होने से परेशान होकर नाराजगी जताते हुए लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीओ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वोट देने की अपील की.
सड़क के अभाव में परेशान ग्रामीण नहीं चाहते वोट देना
दुमका जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के पर्वतपुर गांव में आज तक सड़क नहीं बन पाई है. इस वजह से लोग काफी त्रस्त हैं. आगामी एक जून को दुमका लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है तो गांव के सभी लोग एकजुट होकर वोट बहिष्कार करना चाहते हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है दूसरी ओर आज भी हमारे गांव में सड़क नहीं है, इस वजह से काफी परेशानी होती है.
पर्वतपुर गांव के लोगों ने परेशानी बताते हुए कहा कि बरसात के दिनों में तो गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है, इस समय बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, लोग काम पर नहीं जा पाते. सड़क नहीं रहने के कारण बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है उन्हें अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मांग को लेकर हमने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई पर हमारी बातों को अनसुना कर दिया गया.
ग्रामीणों ने मुखर होकर कहा कि अब हमारे सामने यही उपाय है कि जब हमारे यहां सड़क ही नहीं है तो हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने भी नहीं जाएंगे. इस गांव की बूथ संख्या 124 है, इसमें एक भी वोट नहीं पड़ेगा. ग्रामीणों में इतना आक्रोश है कि उनका कहना है कि जो वोट मांगने आएंगे हमलोग उन प्रत्याशियों के भी विरोध करेंगे. लोगों ने बताया कि हमारे गांव में समस्या को सुनने न तो कभी विधायक आए न ही सांसद.