राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी में आया उफान, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा - Parvati river in spate

राजस्थान में हो रही भारी बारिश के कारण खातोली की पार्वती नदी में उफान आ गया है. नदी की पुलिया पर 15 फिट पानी की चादर चल रही हैं. पिछले 12 घंटे से स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो रहा है. ऐसे में राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क सम्पर्क कट गया.

PARVATI RIVER IN SPATE
पार्वती नदी में आया उफान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 11:14 AM IST

कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर उफान देखने को मिला है. मध्यप्रदेश के भोपाल से निकल कर आ रही पार्वती नदी की पुलिया पर गुरुवार रात्रि के समय अचानक पानी आ गया और पुलिया पर करीब 15 फिट फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले 12 घंटों से अवरुद्ध हो रहा है. ऐसे में राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है.

वहीं हाड़ौती में लगातार बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश में भी जोरदार बारिश के बाद खातौली की पार्वती नदी में खासा उफान देखने को मिला है और दो राज्यों को जोड़ने वाले सेतु से एक बार फिर आवागमन अवरूद्ध हो गया है. वहीं चंबल नदी की झरेल पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है और पुलिया पर करीब 6 फीट पानी होने के चलते इटावा खातौली सवाई माधोपुर मार्ग पिछले 22 दिनों से अवरुद्ध है.

बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में 7वीं बार उफान देखने को मिला है, जिसके चलते दो राज्यों का सड़क संपर्क अवरुद्ध हुआ है. वहीं बीती रात्रि को नदी में जिस तरह उफान आया है उससे आने वाले इस मानसून के समय में वाहन चालकों को बहुत सतर्क रहने की बहुत जरूरत है. क्योंकि बीती रात्रि में पुलिया पर 10 फिट प्रति घंटे की रफ्तार से पानी चढ़ता दिखाई दिया है.

इसे भी पढ़ें :पार्वती नदी में उफान, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level

खातोली एसएचओ बन्ना लाल जाट ने बताया कि बीती रात्रि को पुलिया पर जिस प्रकार से पानी आने की सूचना मिली, तुरंत वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया और थोड़ी देर में देखते ही देखते पुलिया पर पानी का सैलाब आ गया. अयाना थाना अधिकारी श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि पार्वती नदी की सुरथाक पुलिया पर अचानक पानी आने से बारां मांगरोल श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हुआ है. रात्रि को जेसे ही पानी बढ़ने की सूचना आई, मौके पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर वाहनों का आवागमन रुकवा दिया गया. सुरथाक की पुलिया पर भी करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details