जमशेदपुरः कोल्हान दौरे पर निकले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश चाईबासा के बाद सरायकेला में कार्यक्रम करने के बाद देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के संवाद आपके कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामा के कारण प्रदेश अध्यक्ष मंच छोड़कर बाहर निकल गये. डॉ अजय कुमार के मानने के बाद वे वापस मंच पर लौटे और कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह है.
जमशेदपुर में बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के मंच पर पहुंचते ही पूरी भीड़ मंच पर उमड़ पड़ी. इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया, कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था जबकि कई कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. माहौल की नजाकत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश माइकल जॉन ऑडिटोरियम से तेजी से बाहर निकले और दूर जाकर एक कुर्सी पर बैठ गए.
यह दृश्य देखकर कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को मनाने लगे. लेकिन वे नहीं माने कार्यक्रम स्थल से बाहर ही लोग उनका स्वागत करने में लग गए. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी उन्हें मानने का प्रयास किया पर वे नहीं माने. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्हें सभा स्थल पर जाने के लिए अनुरोध किया. इस काफी मान-मनौवल के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंच पर पहुंचे. इस बीच जिला अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू और डॉक्टर अजय कुमार कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास करते रहे.