बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो रही रणनीति, दूसरे राज्य में भी प्रचार के लिए जा सकते हैं सीएम - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बिहार में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में छुट्टी भी है. लेकिन, लोकतंत्र का महापर्व भी चल रहा है तो प्रदेश कार्यालय में आज भी गतिविधियां होती रही. उम्मीदवारों को सिंबल दिये गये तो चुनाव प्रचार के लिए क्या रणनीति होगी इसपर भी चर्चा हुई. पढ़ें, विस्तार से.

ललन सर्राफ, कोषाध्यक्ष, जदयू
ललन सर्राफ, कोषाध्यक्ष, जदयू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 7:32 PM IST

ललन सर्राफ, कोषाध्यक्ष, जदयू.

पटना: होली में दो दिनों की छुट्टी है, लेकिन जदयू कार्यालय में हलचल है. पार्टी के कई नेता लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हैं. एमएलसी और कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि चुनाव प्रचार का काम शुरू हो गया है. सभी विधानसभा में प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है. तो वहीं विधानसभा प्रभारी को भी जिम्मेदारी दे दी गई है. हम लोगों ने सिंबल देना भी शुरू कर दिया है.

"होली की छुट्टी जरूर है, लेकिन हम लोग चुनाव के समय छुट्टी नहीं देखते हैं. छुट्टी होने के बावजूद आज भी हम लोग उम्मीदवारों को सिंबल दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सिंबल देने के लिए पार्टी को अधिकृत कर दिया है."- ललन सर्राफ, कोषाध्यक्ष, जदयू

मुख्यमंत्री करेंगे प्रचारः चुनाव प्रचार के लिए क्या रणनीति तैयार हुई है, इस सवाल के जवाब में ललन सर्राफ ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी जहां-जहां मुख्यमंत्री की डिमांड करेंगे मुख्यमंत्री वहां जाएंगे. मुख्यमंत्री अकेले भी प्रचार करेंगे. जदयू की तरफ से इस बार हेलीकॉप्टर बुक की गई है इस पर जदयू एमएलसी ने कहा इस बार दो हेलीकॉप्टर बुक कराया गया है.

सभी सीटों पर जीत का दावाः ललन सर्राफ ने कहा कि चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बन रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या दूसरे राज्यों में भी प्रचार करने जाएंगे. इस पर ललन सर्राफ ने कहा कि दूसरे राज्यों में यदि सहयोगी दलों की ओर से डिमांड आता है तो उस पर विचार किया जाएगा. जदयू एमएलसी ने कहा कि 40 सीट को लेकर तैयारी पूरी है. हम लोग सभी सीट जीत रहे हैं.

जेडीयू उम्मीदवारों की सूची: जेडीयू ने शिवहर से लवली आनंद को कैंडिडेट बनाया है. सिवान से विजयलक्ष्मी देवी और सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिला है. बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को टिकट मिला है.

इसे भी पढ़ेंः 'किशनगंज में नहीं है कोई मुकाबला, एक तरफा आएगा रिजल्ट'- जदयू उम्मीदवार का दावा - Mujahid Alam JDU Candidate

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं'- पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर बोले, श्रवण कुमार - JDU Leaders Join RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details