नई दिल्ली/नोएडा:आगामी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर जातीय समीकरण को साधने में जुटे हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गुर्जर वोटो को साधने के लिए डॉ महेंद्र नागर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर मतदाताओं को साधने के लिए राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा सवर्ण समाज के वोटो को हासिल करने में जुटी है.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट पर पांच विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा में लगभग 26 लाख मतदाता है. ऐसे में इस लोकसभा सीट पर लगभग 5 लाख गुर्जर मतदाता है. इसी के बराबर 5 लाख ठाकुर मतदाता है, जो चुनाव में निर्णायक साबित होंगे. इसलिए सभी पार्टी के प्रत्याशी इन मतदाताओं को साधने में जुटे हैं.
चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी ने गुर्जर कार्ड खेलना शुरू कर दिया. गुर्जर प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. सपा ने गुर्जर समाज की वोटो को अपने पक्ष में करने के लिए जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी गुर्जर मतदाताओं को अपने पक्ष में जुटाने में लग गई है. भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के लिए गुर्जर समाज से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर और पूर्व विधायक सतवीर नागर सहित अन्य गुर्जर नेता समाज के वोटो को साधने में जुटे हैं.
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर समाज की वोटो को साधने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है. इस समय गौतम बुद्ध नगर में ठाकुर समाज बीजेपी से नाराज दिखाई दे रहा है.
बता दें, सभी राजनीतिक दल अपने अपने मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतरा है. शनिवार को नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के ठाकुर समाज को साधने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा आयोजित की जाएगी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी मतदाताओं को साधने के लिए सिकंदराबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा आयोजित करेगी.